इयन फ्लेमिंग के उपन्यास जेम्स बॉन्ड का किरदार सिनेमा के सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी फिल्मों के तौर पर भी शोहरत हासिल करने में कामयाब रहा है. एक ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस के एजेंट जेम्स बॉन्ड को फ्लेमिंग की मौत के बाद 8 उपन्यासकारों ने आगे बढ़ाया और इन उपन्यासों पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं.
साल 1962 में जेम्स बॉन्ड फिल्मों की शुरुआत हुई और अगले साल इस सीरीज की लेटेस्ट फिल्म No Time to Die रिलीज होने जा रही है. जानते हैं इन फिल्मों के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
साल 1962 में रिलीज हुई फिल्म Doctor No जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म थी. ये फिल्म 10 लाख डॉलर्स में बनी थी. इस फिल्म के सहारे शॉन कॉनरी पहले जेम्स बॉन्ड बने थे और इस फिल्म ने लगभग 60 लाख डॉलर्स की कमाई की थी.
साल 1973 में आई फिल्म Live and Let Die का बजट 7 मिलियन डॉलर्स था. इस फिल्म में रॉजर मूर जेम्स बॉन्ड थे और गाय हैमिल्टन फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी.
साल 1981 में आई फिल्म For your eyes only का बजट 28 मिलियन डॉलर्स था. इस फिल्म में भी रॉजर मूर ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने 195 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी.
साल 1989 में रिलीज हुई बॉन्ड फिल्म Licence to Kill का बजट 36 मिलियन डॉलर्स था और इस फिल्म ने 150 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
साल 1995 में आई फिल्म गोल्डनआई में बॉन्ड का किरदार पियर्स ब्रॉसनन ने निभाया था. इस फिल्म का बजट 60 मिलियन डॉलर्स था. फिल्म में पियर्स ब्रॉसनन ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था और इस फिल्म की कमाई 350 मिलियन डॉलर्स थी.
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म Die Another Day का टोटल बजट 142 मिलियन था और इस फिल्म ने 432 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी. इस फिल्म में पियर्स ब्रासनन ने जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया था और बॉन्ड गर्ल के रुप में हैले बेरी नजर आईं थीं.
इसके एक दशक बाद रिलीज हुई फिल्म स्काईफॉल का बजट 175 मिलियन डॉलर्स था और इस फिल्म ने हैरतअंगेज तरीके से 1108 मिलियन की कमाई की थी. फिल्म में डेनियल क्रेग ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी.
साल 2020 में रिलीज होने जा रही फिल्म No Time To Die अब तक की सबसे महंगी फिल्म है और अप्रैल में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड के साथ ही साथ पिछले साल ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामी मलिक और लेजेंडरी एक्टर क्रिस्टोफर वाल्ट्ज भी दिखाई देंगे. इस फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर्स है.