scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए

2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए
  • 1/5
2019 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साबित हुआ है और कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें क्रिटिक्स का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, इसके बावजूद इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की. वहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया पर फिर भी ये देखने लायक हैं.

ऐसी ही फिल्म है मर्द को दर्द नहीं होता. एक बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित शख्स की दिलचस्प कहानी को डायरेक्टर वसन बाला ने पर्दे पर उतारा. इस फिल्म में राधिका आप्टे और अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और कॉन्सेप्ट को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी.
2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए
  • 2/5
तापसी पन्नू की अमिताभ बच्चन के साथ रिलीज हुई फिल्म बदला ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी लेकिन उनकी रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म गेम ओवर को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हालांकि क्रिटिक्स ने इस फिल्म को शानदार थ्रिलर फिल्म बताया साथ ही ये भी कहा कि पब्लिसिटी की कमी के चलते फिल्म का बिजनेस प्रभावित हुआ.
2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए
  • 3/5
मनोज वाजपेई, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी जैसे सितारों से सजी अभिषेक चौबे की फिल्म सोनचिड़िया बीहड़ के बागियों की कहानी थी जो अपने स्क्रीनप्ले और शानदार एक्टिंग के लिए देखी जा सकती है. फिल्म के स्टार्स ने ये भी बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग काफी कठिन थी और फिल्म की सिनेमाटोग्राफी में देखा जा सकता है कि लोकेशन्स पर काफी मेहनत की गई है. हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बना कर रखी लेकिन एक सिनेमैटिक अनुभव के लिए इस फिल्म को देखा जा सकता है. 
Advertisement
2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए
  • 4/5
अनुराग कश्यप प्रोडक्शन की फिल्म सांड की आंख हरियाणा की दादी शूटर्स की बायोपिक है. फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया और इस फिल्म को एक एंटरटेनिंग फिल्म कहा जा सकता है. हालांकि इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ औसत कमाई ही की थी.
2019 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, मगर देखी जानी चाहिए
  • 5/5
रितेश बत्रा की फिल्म फोटोग्राफ में सानिया मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नजर आए थे. नवाजुद्दीन के लिए ये साल काफी अच्छा रहा और वे कई शानदार प्रोजेक्ट्स में नजर आए जिसमें से एक फोटोग्राफ भी कहा जा सकता है. हालांकि फिल्म की गति को लेकर काफी आलोचना हुई. लेकिन लंचबॉक्स जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर रितेश बत्रा की ये फिल्म भी अदाकारी के लिए देखने लायक है.
Advertisement
Advertisement