2019 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साबित हुआ है और कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें क्रिटिक्स का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, इसके बावजूद इन फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की. वहीं कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया पर फिर भी ये देखने लायक हैं.
ऐसी ही फिल्म है मर्द को दर्द नहीं होता. एक बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित शख्स की दिलचस्प कहानी को डायरेक्टर वसन बाला ने पर्दे पर उतारा. इस फिल्म में राधिका आप्टे और अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और कॉन्सेप्ट को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी.