जनता का फैसला: उस दौर में इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए एक करोड़ रुपए कमाए और शोले से पहले सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म बनी किस्मत फिल्म से बॉलीवुड को अशोक कुमार जैसा सितारा मिला, जिसने आने वाले वक्त में अपना सिक्का जमाया.
जनता का फैसला: 'श्री 420' बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी. हालांकि 2 साल बाद ही फिल्म 'मदर इंडिया' ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस फिल्म से अदाकारा साधना को विशेष पहचान मिली.
जनता का फैसला: फिल्म ने पुराने सारे रिकॉर्ड धवस्त करते हुए 12 करोड़ की कमाई की. ये 10 साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसकी बदौलत बॉलीवुड में युवा प्रेम कहानियों का दौर शुरू हुआ.
जनता का फैसला: शोले ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म के हर किरदार को खूब पसंद किया गया. ये अपने दौर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनी.
जनता का फैसला: बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते हुए फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की और राजकपूर की 'राम तेरी गंगा मैली' को पछाड़ा.ये उन चुनिंदा फिल्मों में से थी जिनमें घोड़े और कुत्ते को भी कहानी का अहम हिस्सा दिखाया गया.
जनता का फैसला: 'हम आपके हैं कौन', बॉलीवुड में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी इस फिल्म के कारण सिनेमाघर से दूर होते जा रहे परिवारों की वापसी हुई.
आलोचकों की राय: 'एक औसत दर्जे की फिल्म... जो करिश्मा कपूर के करियर के लिए जरूरी है'- अनुपमा चोपड़ा
जनता का फैसला: ये ना सिर्फ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई बल्कि 50 हफ्तों तक चलने वाली फिल्म बनी. 1990 के दौर की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. आमिर और करिश्मा कपूर के किस की खूब चर्चाएं हुईं और आने वाले दौर में इसी ट्रेंड की वापसी हुई.
जनता का फैसला: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की और दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म ने एक नया ट्रेंड स्थापित किया.
जनता का फैसला: शुरुआत से ही धमाल करने वाली इस फिल्म ने 90 करोड़ की कमाई की. आमिर की 'गजनी' से बेशक आगे निकलने में नाकामयाब रही लेकिन इसने लोगों का दिल जीता. इस फिल्म ने यशराज फिल्म के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े.
जनता की राय: इस फिल्म ने 145 करोड़ की कमाई की और बॉलीवुड के इतिहास में 10 सबसे ज्यादा फिल्मों में अपनी जगह बनाई. पहले दिन 21 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने कई पुराने रिकॉर्ड धवस्त किए.
जनता का फैसला: ये साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में तीनों खान को चुनौती दी और फिल्म ने अकेले भारत में 133 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार के 2 दशक लंबे करियर में इस फिल्म ने सबसे शानदार ओपनिंग की.
जनता का फैसला: ग्रांड मस्ती साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ कमाए. देश की पहली अडल्ट फिल्म जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई, वो भी महज 23 दिन के अंदर.
जनता का फैसला: '2 स्टेट' साल की हिट फिल्मों में शुमार हुई. अकेले भारत में फिल्म ने 104 करोड़ कमाए. 2014 में 'जय हो' के आने से पहले ये ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.