अकादमी पुरस्कार में इस साल हॉलीवुड की भारी भरकम फिल्मों पर फ्रेंच मूक फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ भारी पड़ी और उसने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अदाकार सहित पांच ऑस्कर पुरस्कार बटोरे. 'द आयरन लेडी' के लिए मैरिल स्ट्रीप को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया.
'द आर्टिस्ट' के लिए जीन डुजार्डिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला.
मार्टिन स्कॉरसीज की फिल्म 'ह्यूगो' के लिए फिलिप स्टॉकटन व यूजेन गियर्टी को सर्वश्रेष्ठ ध्वनि संपादन का पुरस्कार दिया गया.
कॉइ हार्ट हेमिंग्स के उपन्यास पर आधारित 'द डीसेन्डेंट्स' को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का पुरस्कार दिया गया. 'द डीसेन्डेट्स' के लिए एलेक्जेंडर पेनी, नेट फैक्सन व जिम रैश को पुरस्कृत किया गया.
अभिनेत्री ऑक्टेविया स्पेंसर को 'द हेल्प' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
'ह्यूगो' फिल्म को सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव श्रेणी में भी ऑस्कर मिला. रॉब लीगेटो, जोस विलियम्स, बेन ग्रॉस्मैन व एलेक्स हेनिंग को यह पुरस्कार दिया गया.
'ह्यूगो' के कला निर्देशन के लिए डेंट फेरेटी व फ्रांसेस्का लो शियावो को पुरस्कृत किया गया.
छायांकन के लिए रॉबर्ट रिचर्डसन (ह्यूगो) को पुरस्कृत किया गया.
फिल्म 'द आर्टिस्ट' के लिए मार्क ब्रिजेज को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर दिया गया.
निर्देशक डेविड फिंचर की 'द गर्ल विद ड्रैगन टैटू' में सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए किर्क बैक्सटर व एंगुस वॉल को पुरस्कृत किया गया.
ईरानी फिल्म 'ए सेपरेशन' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है. असगर फरहदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे दंपत्ति की कहानी है जो अपने अल्जाइमर पीड़ित अभिभावकों को छोड़कर अपने बच्चे की बेहतर जिंदगी के लिए दूसरे देश में जाने का मुश्किल निर्णय लेता है.
मैरिल स्ट्रीप अभिनीत 'द आयरन लेडी' को सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए पुरस्कृत किया गया है. मार्क कॉलीयर व जे. रॉय हेलैंड को यह पुरस्कार दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार 'द मपेट्स' के 'मैन एंड द मपेट्स' गीत को दिया गया. ब्रेट मैककेन्जी ने इस गीत को बनाया है.
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण का पुरस्कार टॉम फ्लिस्चमैन व जॉन मिडग्ले को दिया गया.
'बिगिनर्स' में बेहतरीन अभिनय के लिए 82 वर्षीय अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया.
सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 'अनडिफीटेड' को दिया गया है. टीजे मार्टिन, डेन लिंडसे व रिच मिडिलमास ने इसका निर्देशन किया है.