scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 1/6
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों सितारे एक दशक बाद फिल्म सूर्यवंशी में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले अक्षय और कटरीना ने साल 2010 में फिल्म तीस मार खां में काम किया था. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी को इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार किया जा रहा है. कटरीना और अक्षय भले ही 10 साल बाद काम कर रहे हों लेकिन वे इससे पहले भी अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का काफी मनोरंजन कर चुके हैं. जानते हैं अक्षय और कटरीना की वो फिल्में जिनमें दोनों की जोड़ी ने मचाया धमाल.
अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 2/6
नमस्ते लंदन
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन कटरीना के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी मानी जाती है. इस फिल्म के बाद ही वे इंडस्ट्री में स्थापित हो पाई थी और इस फिल्म के बाद कटरीना और अक्षय ने बैक टू बैक कई हिट फिल्मों में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पंजाबी शख्स के किरदार में नजर आए थे और कटरीना ने हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन का किरदार निभाया था. साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कलेक्शन किया था और साथ ही अक्षय और कटरीना की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई.
अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 3/6
सिंह इज किंग
अक्षय कटरीना की जोड़ी को दर्शकों ने इस फिल्म में काफी पसंद किया था. दोनों पर फिल्माया गया गाना 'तेरी ओर' भी काफी लोकप्रिय हुआ था. फिल्म में अक्षय सरदार के लुक में नजर आए थे और उन्होंने इस फिल्म में इंटरनेशनल रैप सिंगर स्नूपडॉग के साथ रैप भी किया था. अक्षय की इस फिल्म ने 12 साल पहले वर्ल्डवाइड 123 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
Advertisement
अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 4/6
वेलकम
अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म वेलकम को फैंस के बीच कल्ट स्टेटस हासिल है. इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार की कॉमेडी ने फैंस का जमकर मनोरंजन किया था. फिल्म की सफलता में अक्षय कटरीना की केमिस्ट्री का भी खास योगदान था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और साल 2007 में वर्ल्डवाइड 120 करोड़ की कमाई करने में सफल रही थी.
अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 5/6
दे दनादन
साल 2009 में रिलीज हुई अक्षय-कटरीना की दे दनादन ने भले ही सिंह इज किंग या वेलकम की तरह शानदार कमाई ना की हो. लेकिन ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रही थी. इस फिल्म में कटरीना और अक्षय की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की काफी तारीफ हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82 करोड़ की कमाई की थी.

अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
  • 6/6
तीस मार खां
फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म तीस मार खां को यूं तो क्रिटिक्स से बेहद खराब रिएक्शन्स मिले थे लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म कटरीना और अक्षय के स्टारडम के चलते अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रही थी. इस फिल्म में सलमान खान ने आइटम सॉन्ग में कैमियो किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन  90 करोड़ के आसपास था.
Advertisement
Advertisement