देश में करवा चौथ की धूम बाजारों में खूब रौनक ले आई है. पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाले यह व्रत भारतीय महिलाओं के लिए
बेहद खास माना जाता है. इस त्यौहार को लेकर इस बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब रौनक दिखेगी क्योंकि इस साल कई बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर और कई
बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधीं हैं इसलिए इस बार इंडस्ट्री की कई दुल्हने शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी. आइए तस्वीरों में
जानें कौन सी हस्तियां मनाएंगी अपना पहला करवाचौथ.
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी. इस साल 7 जुलाई को शाहिद संग शादी के बंधन में बंधी मीरा राजपूत
का यह पहला करवा चौथ का व्रत है.
9 फरवरी 2015 को एक्टर कुणाल कपूर ने अमिताभ की भतीजी नैना बच्चन संग शादी रचाई. नैना बच्चन इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और हाल में दिल्ली से
मुंबई शिफ्ट हुई हैं. कुणाल और नैना पिछले दो साल तक एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं.
इस साल 25 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू संग शादी के बंधन में बंधी सोहा अली खान भी यह पहला करवा चौथ का व्रत
है.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली सिंगर हर्षदीप कौर ने इस साल निजी समारोह में अपने दोस्त मनकीत संग शादी रचाई.
जानी माने सिंगर गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार ने भी इस साल जसपुर के बिजनेसमैन हितेश रहलन संग 18 फरवरी को दिल्ली में शादी रचाई.
कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गा चुकीं तुलसी का यह पहला करवा चौथ का व्रत होगा.
इस साल मीडिया से दूर निजी समारोह में शादी रचाने वाली जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल का भी यह पहला करवा चौथ का व्रत है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं मनीषा लांबा ने रयान थामा संग इस साल 6 जुलाई को कोर्ट मैरिज की. मनीशा लांबा का भी शादी के
बाद यह पहला करवा चौथ का व्रत है.
जानी मानी टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने इस साल 21 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड नीरज खेमका संग शादी के बंधन में बंधी. दृष्टि धामी का भी यह पहला
करवा चौथ है.
29 अक्टूबर को क्रिकेटर हरभजन सिंह संग शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस गीता बसरा के लिए उनका पहला करवा चौथ काफी दिलचस्प है क्योंकि
उनकी शादी के अगले दिन ही और शादी के रिस्पेशन के एक दिन पहले करवा चौथ का व्रत है.