scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद

बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 1/8
बिग बॉस हाउस में तीन महीने लॉक रहने के बाद कंटेस्टेंट्स का सब्र टूटने लगता है. ऐसे में कई बार कंटेस्टेंट्स अपना आपा खो बैठते हैं और गुस्से में ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि शो से आउट हो जाते हैं. कभी-कभी घर की लड़ाईयों और आरोपों से तंग आकर कंटेस्टेंट्स खुद शो से निकलने की डिमांड करते हैं.

सीजन 13 में एक नहीं बल्कि 6 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस से उन्हें बाहर निकालने की अपील की. चलिए जानते हैं ऐसे ही सदस्यों के बारे में.
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 2/8
इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज की लगातार पोक करने से तंग आकर शो में बाहर निकलने की डिमांड की. गुस्से में सिद्धार्थ ने बिग बॉस से कहा कि असीम रियाज को पीटकर शो से निकलना उन्हें मंजूर है. हालांकि बाद में सिद्धार्थ को बिग बॉस ने समझाया. इसके बाद सिद्धार्थ शो में टिकने के लिए माने.
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 3/8
पिछले दिनों जब वीकेंड का वार में घरवालों ने शहनाज गिल को माहिरा शर्मा से जेलस बताया तो वे भड़क उठीं. शहनाज गिल अपना आपा खो बैठीं और सलमान खान से भी ढ़ंग से बात नहीं की. शहनाज ने शो छोड़ने की जिद पकड़ ली. फिर सलमान ने भी शहनाज को कहा कि चिंता मत करो आपको घर से बाहर जरूर निकालेंगे.
Advertisement
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 4/8
बिग बॉस हाउस में जब रश्मि देसाई को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था, तब एक्ट्रेस ने सेफ्टी का हवाला देते हुए शो छोड़ने की बात कही थी. इसके बाद जब सलमान खान ने अरहान की शादी और बच्चे का खुलासा किया तो रश्मि का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला. रश्मि ने तब भी शो से बाहर जाने की डिमांड की थी.
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 5/8
शेफाली बग्गा वैसे तो शो से एविक्ट हो गई हैं. शो में एक टास्क के दौरान उनका शहनाज गिल संग जबरदस्त झगड़ा हुआ था. शेफाली ने शहनाज के कैरेक्टर पर सवाल भी उठाए थे. इससे गुस्से में आई शहनाज ने शेफाली को पुश किया था. तब शेफाली ने शो छोड़ने की बात कही थी.

बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 6/8
विशाल आदित्य सिंह एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली से लड़ने के बाद कई बार शो से बाहर जाने की बात कर चुके हैं. पिछले दिनों जब मधुरिमा ने उन्हें थप्पड़ जड़ा था तब विशाल ने बड़ा ड्रामा किया था. विशाल ने कहा था कि वे शो छोड़ना चाहते हैं. लेकिन जब बिग बॉस ने गेट खोला तो वे बाहर निकले नहीं. इसके बाद जब मधरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से पीटा तब भी विशाल घर से जाने की जिद पर अड़े रहे. बाद में पारस ने कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देकर उन्हें शो में रहने के लिए मनाया.
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 7/8
बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस छाबड़ा की क्लास लगाई थी. सलमान ने पारस से कहा कि वे माहिरा के साथ घर में गेम खेल रहे हैं. उनकी घर के बाहर गर्लफ्रेंड है. सलमान ने ये भी कहा कि पारस ने अकांक्षा को लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने माहिरा को प्यादा बताया था. 
बिग बॉस 13: इन सेलेब्स ने गुस्से में खोया आपा, कर बैठे शो छोड़ने की जिद
  • 8/8
इस बात को गलत बताते हुए पारस ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने सलमान खान से कहा अगर ऐसा साबित हो गया तो मैं अभी ये गेम शो छोड़ दूंगा. बाद में सलमान ने कंफर्म किया कि पारस ने माहिरा को प्यादा नहीं कहा था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement