बॉलीवुड में ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं जिन्हें उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हर साल
अवॉर्ड्स से नवाजा जाता है. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी है जिन्हें इन अवॉर्ड्स में कोई दिलचस्पी नहीं
है. इसलिए यह वह सितारे हैं जिन्हे अवॉर्ड्स से नवाजा तो जाता है लेकिन ये कभी भी अवॉर्ड नहीं लेते और कुछ तो अवॉर्ड्स इवेंटस में शामिल तक नहीं होते.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट को हाल ही में बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है, लेकिन कंगना इस अवॉर्ड को लेने नहीं पहुंची. क्योंकि
वह पिछले एक साल से किसी भी अवार्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनी हैं. कंगना के लिए किसी भी अवॉर्ड से ज्यादा दर्शकों की तारीफ मायने रखती है. यहां तक कि उन्होंने
यह भी कहा था कि उन्हें पहले भी कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था, बावजूद इसके करीब दो सालों तक उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली. यही वजह है कि अवॉर्ड उनके
लिए कोई मायने नहीं रखते.
सलमान खान भी आमिर, कंगना की तरह एंटी अवॉर्ड वाले स्टार्स की रेस में शामिल हैं. बाकी अवॉर्ड्स तो छोड़िए सरकार द्वारा
दिए जाने वाले अवॉर्ड्स के लिए भी सलमान की साफ मनाही है. सलमान का मानना है कि उनके लिए अवॉर्ड से ज्यादा दर्शकों का प्यार मायने रखता है और
दर्शकों का प्यार ही उनका सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
अक्षय कुमार ने कुछ महीने पहले एक टीवी शो में इस बात का खुलासा किया था कि वह अवॉर्ड्स में नहीं जाते. इसकी वजह बताते हुए उन्होने कहा कि, 'इन दिनों अवॉर्ड
देने वालों की कई शर्तें होती हैं जैसे कि आप अवॉर्ड ले लिजिए लेकिन उसके बदले में हमारे लिए फ्री में शो कर दो. इसलिए मेरा कहना यही था कि मुझे अवॉर्ड नहीं चाहिए.
इसलिए यह अवॉर्ड्स मेरे लिए मायने नहीं रखते.'
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन भी उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हे अवॉर्ड्स से परहेज है. अजय देवगन ने एक चैट शो में यह कहा था कि वह
अवॉर्ड्स में विश्वास नहीं रखते. इन अवॉर्ड्स इवेंट्स का मकसद टीवी के लिए एक हिट शो करने जैसा है. अगर आप अवॉर्ड समारोह में जाएंगे तभी आपको अवॉर्ड मिलेगा.
इन कसौटियों पर दिए जाने वाले अवॉर्ड्स में मेरा कोई विश्वास नहीं इसलिए मैं नहीं जाता हूं.'