scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक

राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 1/9
साल 1989 में 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री पर हिट एंड रन मामले में चार्जशीट फाइल की गई है. पहली ही फिल्म से जबर्दस्त कामयाबी हासिल करने वाली भाग्यश्री को हालांकि उम्मीद के अनुसार फिल्में नहीं मिली. रील लाइफ में भले ही भाग्यश्री खुद को साबित ना कर पाईं हों पर रियल लाइफ में वो किसी राजघराने की राजकुमारी से कम नहीं. भाग्यश्री राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके अलावा भी बॉलीवुड के ऐसे कई जाने पहचाने चेहरे हैं जो राजघरानों से आते हैं. जानें कौन से हैं वो सितारे. (तस्वीरें: Instagram से भी ली गई हैं)
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 2/9
सोनल चौहान
फिल्म 'जन्नत' की लीड एक्ट्रेस सोनल चौहान उत्तर प्रदेश की राजपूत रॉयल फैमिली से हैं. इनका परिवार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से है.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 3/9
अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड की यह खूबसूरत अदाकारा दो राजसी परिवारों से हैं. अदिति राव हैदरी, अकबर हैदरी की परपोती हैं और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की भतीजी हैं. इनके नाना राजा जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे और शांता रामेश्वर राव हैदराबाद के जाने-माने एजुकेशनलिस्ट के साथ ही ओरीएंट ब्लैकस्वान पब्लिशिंग हाउस के चेयरपर्सन थे.
Advertisement
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 4/9
भाग्यश्री
फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री भी राजघराने से हैं. यह महाराष्ट्र की सांगली रॉयल फैमिली से हैं. इनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा हैं.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 5/9
सोहा और सैफ अली खान
सोहा और सैफ अली खान शाही पटौदी परिवार से हैं. इनके पिता मंसूर अली खान पटौदी इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान थे और 1952 से 1971 तक पटौदी फैमिली के नवाब थे. इनके दादा इफ्तिखार अली खान 8वें पटौदी नवाब थे और दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं. सैफ अली खान के पिता के मरने के बाद उन्हें 2011 में 'पटौदी नवाब' बनाया गया.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 6/9
रायमा सेन
अभिनेत्री रायमा सेन त्रिपुरा के राजघराने से हैं. इनकी परदादी महाराजा सायाजीराव गाइकवाड़ 3 की इकलौती बेटी थीं. रायमा की दादी इला देवी कूच बेहर की राजकुमारी थीं और उनकी बड़ी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 7/9
रिया सेन
अभिनेत्री रिया सेन साइमा सेन की छोटी बहन हैं. रिया त्रिपुरा के राजघराने से हैं. इनकी परदादी महाराजा सायाजीराव गाइकवाड़ 3 की इकलौती बेटी थीं. रायमा की दादी इला देवी कूच बेहर की राजकुमारी थीं और उनकी बड़ी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 8/9
किरण राव
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पत्नी और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर किरण राव भी तेलंगाना के वनापर्थी की रॉयल फैमिली से हैं. इनके दादा जे. रामेश्वर राव वनापर्थी के राजा थे. एक्ट्रेस अदिति राव इनकी कजिन हैं.
राजघरानों से है इन बॉलीवुड सितारों का ताल्लुक
  • 9/9
अलीसा खान
एक्ट्रेस अलीसा खान भी नवाबी परिवार से हैं. वह मोहम्मद नवाब गाजियाउद्दीन खान के खानदान से हैं, जिनके नाम पर दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद शहर का नाम पड़ा. अलीसा खान 'माय हसबैंड्स वाइफ' फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement