scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS

फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 1/12
बॉलीवुड सितारों की लाइफ दूर से देखने में जितनी खूबसूरत और आसान लगती है वो उतनी ही मुश्किल होती है. उन्हें फिट रहने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और घंटों जिम में बिताने पड़ते हैं. ऐसे कई स्टार हैं जो पहले बहुत मोटे हुआ करते थे लेकिन उन्होंने मेहनत की और अब फिट हो गए हैं. देखें- कौन से सितारे हुए फैट टू फिट.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 2/12
अभिनेत्री जरीन खान बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. पिछले साल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी स्कूल के दिनों की तस्वीर शेयर की थी. वो तस्वीरें जरीन के स्कूल के दिनों की थी, जिनमें वो बेहद मोटी दिख रही थीं. लेकिन जरीन ने मेहनत की और वो शेप में आ गईं.

फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 3/12
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब वो हेल्दी थी लेकिन परिणीति ने काफी मेहनत कर अपना वजन घटाया. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था कि वो पहले 38 साइज जींस पहनती थीं लेकिन अब 30 पहनती हैं.
Advertisement
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 4/12
फिल्म 'दम लगा के हइशा' में मोटी लड़की का रोल निभाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपना वजन घटा लिया है. उन्होंने अपना वजन लगभग 30 किलो तक घटाया.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 5/12
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में फिल्म 'दबंग' से एंट्री की थी. फिल्म में सोनाक्षी ने एक घरेलू लड़की का रोल निभाया था. फिल्म में सोनाक्षी हेल्दी भी नजर आ रही थीं इसके बाद उन्होंने जिम में काफी पसीना बहाया और अब वो हो गई हैं स्लिम ट्रिम. सोनाक्षी ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो हेड स्टैंड करते नजर आ रही है. जाहिर है अपना वजन घटाने के लिए सोनाक्षी ने जिम में काफी मेहनत की है.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 6/12
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट भी फिल्मों में आने से पहले मोटी थीं, लेकिन अब आलिया एकदम स्लिम और ग्लैमरस दिखती हैं.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 7/12
पतली दुबली दिखने वाली और अपने स्टाइल के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर भी बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले काफी मोटी हुआ करती थी. बॉलीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने अपना लगभग 35 किलो घटाया था.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 8/12
अपनी बहन सोनम कपूर की ही तरह अर्जुन कपूर भी पहले काफी मोटे थे और उनका वजन लगभग 140 किलोग्राम हुआ करता था जिसे उन्होंने 50 किलो तक घटाया. यह काम उन्होंने फिल्मों में एंट्री से पहले किया और अब वो काफी मेटेंन रहते हैं.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 9/12
पाकिस्तानी सिंगर  अदनान सामी पहले बहुत ज्यादा मोटे थे. उन्हें डॉक्टर ने बताया कि उन्हें वजन कम करना होगा, ज्यादा वजन उनके लिए खराब है. इसके बाद उन्होंने मेहनत कर अपना काफी वजन घटाया. खबरों की मानें तो अदनान सामी ने 100 किलो से ज्यादा वजन घटाया है. यह वाकई काबिले तारीफ है.
Advertisement
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 10/12
अभिनेता जैकी भागनानी ने अपना वजन काफी घटाया है. जैकी पहले मोटे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना लगभग 60 किलो वजन घटाया.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 11/12
बॉलीवुड के सबसे फिल्म निर्माताओं में से एक करण जौहर भी पहले काफी मोटे थे.
फैट टू फिट हुए ये स्टार, इतना घटाया वजन कि यकीन नहीं कर सकेंगे PHOTOS
  • 12/12
कुछ समय पहले मां बनीं करीना कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म 'रिफ्यूजी' से एंट्री की थी उस समय करीना काफी मोटी थी. बाद में करीना ने अपना वजन इतना कम कर लिया था कि साइज जीरो तक पहुंच गई थीं.
Advertisement
Advertisement