scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम

आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 1/7
जैकपाट फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन बिग बॅास के शो में तो पहुंचीं पर कपिल के शो 'कॉमेडी नाइटस विद कपिल में' में नजर नहीं आने पर कई सवाल उठे थे. उस टाइम शायद कपिल ने सनी को अपने शो में लाने से इनकार कर दिया था. पर बाद में कपिल के शो में सनी का खूब स्वागत हुआ. पहले वह एकता कपूर के साथ और बाद में शाहरुख खान के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं.
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 2/7
बीच में ये खबर आई थी कि आमिर खान ने सनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. लेकिन आमिर ने दंगल की शूट के दौरान ये ट्वीट किया कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. अगर रोल की डिमांड कुछ और ना होती तो मैं उन्हें अपनी फिल्म के लिए का जरुर कास्ट करता.
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 3/7
खबर थीं कि इमरान खान ने सनी लियोन के साथ एक आइटम सॉन्ग में डांस करने से इनकार कर दिया था.
Advertisement
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 4/7
वहीं अर‍िजीत सिंह ने जैकपॉट में एक गाना गाया था जि‍समें सनी लियोनी भी थीं. मामला 2014 का है. तब दिल्ली में एक कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत ने कहा था कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके गाए गाने में सनी लियोनी को लिया गया.
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 5/7
अनिल कपूर ने भी welcome back में सनी लियोन के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया.
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 6/7
अक्षय ओबरोय हालांकि नए एक्टर हैं पर फिर भी वो सनी के साथ 2 फिल्में ठुकरा चुके हैं. पहली फिल्म लीला के लिए उन्हें कास्ट करने की बात की गई थी पर उस वक्त वो पिज्जा की शूटिंग में बिज़ी थे इसलिए उन्होनें मना कर दिया. खबरों के मुताबिक अक्षय को सनी के साथ बेईमान इश्क ऑफर की गई. मगर फिर उन्होंने दूसरी फिल्म का हवाला दे इनकार कर दिया.
आमिर से कपिल तक- ये celebs नहीं करना चाहते थे सनी लियोनी के साथ काम
  • 7/7
welcome back के लिए पहले मल्ल‍िका शेरावत वाला रोल सनी को ऑफर किया गया था पर नाना पाटेकर ने उनकी इमेज को देखते हुए उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने से इनकार कर दिया था.
Advertisement
Advertisement