दिवाली फेस्टिवल बस अब कुछ दिन ही दूर है और बॉलीवुड में अभी से पार्टियों का सीजन शुरू हो गया है. बी टाउन की सबसे पहली दिवाली पार्टी इस बार अर्पिता खान के घर रखी गई. सलमान खान इस साल के ज्यादातर त्योहार अपनी बहन के घर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बी टाउन सेलेब्स इस मौके पर नजर आए लेकिन आंखे जिस खास शख्स पर जाकर ठहरीं उनका अंदाज ही अलग था.
दिवाली पार्टी के सेलिब्रेशन के लिए रेड कलर के लहंगे में नजर बॉलीवुड दीवा एक्ट्रेस कटरीना कैफ को छोड़ने के लिए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा दिखाई दिए. शेरा कटरीना को उनकी कार तक छोड़ते दिखे. बता दें कि वैसे तो हर साल कटरीना को रिसीव और छोड़ने के लिए सलमान खुद आते थे लेकिन इस बार सलमान कहीं नजर नहीं आए.
अर्पिता के घर हुई इस पार्टी में खान फैमिली के ज्यादातर सदस्य पहुंचे. सलीम खान और हेलेन के साथ एक्टर सोहले खान भी बहन के घर पहुंचे.
दिवाली पार्टी पर सलमान ज्यादातर समय अपने भतीजे सोहेल के बेटे के साथ बिताते नजर आए.
खान फैमिली की नेक्सट जेनेरेशन के बच्चे भी काफी तेजी से बड़े होने के साथ ही काफी ग्लैमरस होते जा रहे हैं.
टीवी की डेली शोप क्वीन एकता कपूर भी इस पार्टी में गोल्डन और ब्लू लहंगे में दिखीें.
सलमान खान के फ्रेंड और बॉलीवुड किंग खान शाहरुख भी पठानी अंदाज में नजर आए.
बीजेपी प्रवक्ता साइना एनसी भी इस मौके पर नजर आईं. उनके साथ एकता कपूर दिख रही हैं.
आथिया शेट्टी से लेकर सूरज पंचोली तक और भी कई बड़े सितारे इस सेलिब्रेशन में नजर आए.
देखें, फोटोज...