scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे

'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 1/8
अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के प्रति फिल्म सेंसर बोर्ड का रवैया देखते हुए बॉलीवुड भी एकजुट हो गया है. सेंसर बोर्ड की ओर से उड़ता पंजाब में 89 कट्स लगाए जाने की खबरें सामने आईं थी जिसपर कई दिग्गजों ने इसकी निंदा की. हालांकि 'उड़ता पंजाब' पर अदालत ने सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी से कहा है, 'आपका काम प्रमाणित करना है, सेंसर करना नहीं'. उड़ता पंजाब के रिलीज को लेकर जहां कई राजनीतिक दिग्गजों ने अपना समर्थन दिया है वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म के सपोर्ट में उतरे हैं.
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 2/8
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उड़ता पंजाब पर सेंसरशि‍प लगाए जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं इस मामले से अंजान हूं, लेकिेन कहना चाहता हूं कि क्रिएटिविटी की हत्या करने की कोशि‍श नहीं करनी चाहिए.' अमिताभ ने फिल्म का समथर्न करते हुए कहा, फिल्ममेकर्स ट्राइब्यूनल और कोर्ट जा सकते हैं, समस्या यह है कि फिल्म के रिलीज के वक्त ही सेंसरिंग की जाती है.
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 3/8
इस मुद्दे पर अनुपम खेर ने गुरुवार रात ट्विटर पर लिखा, 'उड़ता पंजाब' विवाद में सीबीएफसी की भूमिका सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है. सिनेमा समाज का आईना है. कई बार हालात को फिल्म के जरिए दिखाना बदलाव ला सकता है.'
Advertisement
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 4/8
नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट फिल्म 'उड़ता पंजाब' के समर्थन में बोलीं, 'फिल्म जगत की रचनात्मकता की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए. दर्शकों के प्रति मां-बाप जैसा रवैया अख्तियार करने की जरूरत नहीं है.'
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 5/8
एक्टर इरफान खान ने 'उड़ता पंजाब' फिल्म विवाद पर हैरानी जताते हुए कहा कि कई सालों से मौजूद मुद्दे को उठाने वाली फिल्म अचानक 'बहुत बड़ा' मुद्दा बन जाती है और पूरा देश ही सेंसर बोर्ड बन जाता है. ऐसे कई मुद्दे हैं, जो हम तक नहीं पहुंच पाते. यह बहुत ही अजीब है कि कई सालों से कुछ मैग्जीन राज्य और वहां मौजूद गंभीर संकट के बारे में लिखती रही हैं और 10 साल जब इस मुद्दे पर कोई फिल्म बनती है तो यह अचानक बड़ा मुद्दा बन जाता है.' इरफान ने कहा, 'मेरी समस्या यह है कि हम यह तक नहीं जानते कि यह सेंसर बोर्ड है या प्रमाणन बोर्ड. यह एक प्रमाणन बोर्ड है, यह सेंसर बोर्ड नहीं है.. जब कभी कोई मुद्दा उठाया जाता है तो पूरा देश ही सेंसर बोर्ड बन जाता है.'
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 6/8
'उड़ता पंजाब' को लेकर उड़ते विवादों पर प्रियंका ने कहा, 'सेंसर बोर्ड एक प्रमाणन का विभाग है, नियंत्रक नहीं.' उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में आप यह निर्देशित नहीं कर सकते कि किसको क्या खाना चाहिए और कौन से सामाजिक मुद्दे पर फिल्म देखनी चाहिए.'
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 7/8
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने भी फिल्म उड़ता पंजाब का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, इस फिल्म के जरिए हमारी फिल्मों और फिल्ममेकर्स की दुभाग्यपुर्ण स्थ‍ि‍ती सामने आई है, लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि फिल्म की सपोर्ट के लिए कैसे इंडस्ट्री के बाहर के लोग भी एकजुट हो गए हैं.
'उड़ता पंजाब' के समर्थन में उतरे ये सितारे
  • 8/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शुक्रवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को एक खुला खत लिखते हुए निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का समर्थन किया है. स्वरा ने कहा है कि कला और लोकप्रिय संस्कृति में काट-छांट समाज के लिए सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 'काट-छांट' और 'अधिक नियंत्रण' का माहौल कलाकारों और रचनात्मक लोगों के बीच भय पैदा करता है. उन्होंने अपने खुले खत में सेंसर बोर्ड को खरी खरी सुनाई है.
Advertisement
Advertisement