scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा

डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा
  • 1/5
डैनी
बॉलीवुड एक्टर डैनी पर महाराष्ट्र आरटीओ ने रोड टैक्स का भुगतान नहीं करने पर जुर्माना लगाया. डैनी पर ये जुर्माना रेंज रोवर कार की वजह से लगा है जिस पर सिक्किम का नंबर प्लेट लगा था, लेकिन वह उसे मुंबई में ड्राइव कर रहे थे. पूछे जाने पर उनके पास महाराष्ट्र रोड टैक्स के पेपर नहीं मिले. इस वजह से डैनी रोड टैक्स के दायरे में आ गए और उन पर 29 लाख का जुर्माना लगा.

डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा
  • 2/5
सानिया मिर्जा
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की गाड़ी का भी चालान काटा गया था. यह चालान हैदराबाद में काटा गया था. बता दें कि सानिया की गाड़ी का नंबर है 001 लेकिन उनकी नंबर प्लेट पर सिर्फ 1 लिखा हुआ था.जिसकी वजह  से उन पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक गलत तरीके की नंबर प्लेट पर 200 रुपये का चालान कटता है.

डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा
  • 3/5
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी चालान काटा गया था. धोनी रांची में बाइक पर जा रहे थे. उनकी बाइक का नंबर मडगार्ड पर अंकित था. अगले दिन अखबार में बाइक की फोटो देखने के बाद इसका पता चला. नंबर प्लेट के बिना बुलेट चलाने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने धोनी पर 450 रुपये जुर्माना लगाया.
Advertisement
डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा
  • 4/5
इमरान खान
मिड डे रिपोर्ट 2012 के अनुसार, कार के आगे की ओर नंबर प्लेट लगाना जरूरी होता है.इमरान की कार से यह मिसिंग थी. हालांकि इस पर इमरान खान ने सफाई दी थी कि उनकी कार की नंबर प्लेट कहीं गिर गई होगी.
डैनी ने भरा 29 लाख का रोड टैक्स, जानें इससे पहले कौन-कौन फंसा
  • 5/5
कपिल वाधवन
कपिल वाधवन, DHFL चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का 2016 में ब्लैक ग्लास और फैंसी नंबर प्लेट लगाने के कारण चालान काटा गया. दोनों ही ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ हैं.
Advertisement
Advertisement