बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये फेमस सेलिब्रिटी किड्स बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री लेने वाली है. ग्लैमर से भरपूर इस दुनिया में कदम रखने के लिए ये सेलिब्रिटी किड्स पूरी तैयारी में हैं.
आइए जानें, इस लिस्ट में कौन-कौन दावेदार बना है...
सारा अली खान
सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्टस के अनुसार सारा, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में रितिक रोशन के साथ डेब्यू करेंगी. इसके अलावा करण उन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी कास्ट करना चाहते हैं. हाल ही में सारा करण जौहर की वेलेंटाइन पार्टी में दिखाई दी थीं.
जाहनवी कपूर
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाहनवी कपूर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जाहनवी लॉस एंजलिस के Lee Strasberg Theatre & Film Institute in
acting and drama की स्टूडेंट रह चुकी हैं. फिल्म मेकर
करण जौहर ने उन्हें मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक में रोल ऑफर किया है.
उत्कर्ष शर्मा
फिल्म 'गदर' के निर्देशक अनिल शर्मा जल्द ही अपने बेटे को अपनी अगली मूवी 'जीनियस' में लॉन्च करने जा रहे हैं. उत्कर्ष ने लॉस एंजलिस से सिनेमा में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. इसके अलावा उन्होनें Lee Strasberg Theatre & Film Institute से एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया है.
अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही साजिद नाडियावाला की रोमांटिक एक्शन ड्रामा में नजर आने वाले हैं. अहान ने हाल ही में लंदन से ड्रामेटिक्स का कोर्स पूरा किया है. अहान से पहले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं.
मुस्तफा ब्रूमवाला
फेमस निर्देशक अब्बास-मस्तान बॉलीवुड के जाने माने निर्देशकों में से एक हैं . अब्बास जल्द ही अपने बेटे मुस्तफा को रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मशीन' में लॉन्च करने जा रहे हैं. फिल्म में कायरा अडवानी लीड रोल में दिखाई देंगी.
करण देओल
सनी देओल काफी बड़े लेवल पर करण को लॉन्च करने
की तैयारी कर रहे हैं. सनी ने अपने बेटे की हीरोइन ढूंढने के लिए करीब 400 लड़कियों का ऑडिशन लिया है. करण की पहली फिल्म का नाम 'पल-पल दिल के पास' है. सनी के विजेता बैनर के तले यह फिल्म बन रही है.
ईशान खट्टर
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं. ईशान जल्द ही फिल्म 'सैराट' के रीमेक में नजर आएंगे. इसे पहले ईशान ने शाहिद की फिल्म 'वाह लाईफ हो तो एेसी' में नजर आए थे.
आदर जैन
फिल्म लेकर 'हम दीवाना दिल' के लीड एक्टर अरमान जैन के छोटे भाई आदर जैन बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए रेडी हैं.
आदर ने करण जौहर की फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' में उन्हें असिस्ट किया था.