नागिन का जादू BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो
'नागिन' इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है. 'नागिन' अपनी स्टोरी लाइन और
सस्पेंस के कारण दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हाल ही में
इस सीरियल को मई में खत्म करने की बात हो रही थी लेकिन इसकी
टीआरपी रेटिंग को देखते हुए इसे एक महीने और बढ़ा दिया गया है. यही नहीं शो में रजत टोकस की वापसी और आश्का गरोड़िया की एंट्री हो रही है.