अपने रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के खत्म होने के बाद मलाइका अरोड़ा मालदीव में अपने बेटे संग हॉलीडे मना रही हैं. मलाइका ने मालदीव में
क्लिक की गईं कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इस साल पति अरबाज संग ब्रेकअप और पैचअप की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. मलाइका ने मालदीव की जितनी भी तस्वीरें शेयर कीं हैं उनमें वह
अपने बेटे अरहान संग नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर साफ है कि मलाइका अपने बेटे संग ही मालदीव हॉलीडे पर पहुंची हैं.
मालदीव में अंडर वॉटर डाइविंग को एंजॉय करती हुईं मलाइका अरोड़ा खान.
बेटे अरहान संग मलाइका अरोड़ा की अंडर वॉटर डाइविंग.
मलाइका ने अपने होटल के कमरे से दिखने वाले मालदीव में सनसेट के खूबसूरत नजारे की यह तस्वीर भी शेयर की है.
लाइका की इस कूल हॉलीडे पर उनका हेयरस्टाल भी कूल नजर आया. मलाइका इस हॉलीडे पर ब्रेडिड हेयरस्टाइल में दिखीं.
मलाइका ने मालदीव में अपने रिजॉर्ट की यह तस्वीर भी शेयर की है.
मलाइका का ब्रेडिड हेयरस्टाइल में यह फंकी लुक आपको कैसा लगा.
मालदीव में अंडर वॉटर डाइविंग को एंजॉय करते हुए इस तस्वीर को क्लिक किया. तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'देखो मुझे निमो मिली.'
मालदीव की खूबसूरती की दीवानी मलाइका की ओर से शेयर की गई इस आइलैंड की खास तस्वीर.