रियलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 9 आजकल सुर्खियों में है. हाल ही में खबर आई थी कि इस बार भी यह शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे. इस खबर से तमाम फैन्स
के बीच शो को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. इस बार क्या नया होने वाला है या शो की थीम क्या होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि
इस बार के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन हो सकते हैं. पेश है उन सिलेब्रिटीज की एक झलक जो शायद इस बार आपको सीजन 9 में देखने को मिलें...
गौहर खान: 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर शो के दौरान अपने अफेयर से लेकर 'इंडिआज रॉ स्टार' के स्टेज पर 'स्लैप कॉन्ट्रोवर्सी' तक सुर्खियों में रह चुकी हैं. उन्हें शो में दोबारा देखने के लिए दर्शक काफी उतावले हैं.
रश्मि देसाई: यह पॉपुलर टीवी अदाकारा कई सीरियल्स करने के बाद हाल ही में अपने पति नंदिश संधु के साथ 'नच बलिए 7' में नजर आईं. क्या पता उनको इस
बार 'बिग बॉस' सीजन 9 में देखने का मौका मिले.
सना सईद: 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में अंजली नाम कि बच्ची का रोल करने वाली सना हाल ही में एक डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' से फिर सुर्खियों में आईं थी. 'बिग बॉस' के इस नए सीजन में उनके आने के चांस भी काफी हैं.
श्वेता तिवारी: 'बिग बॉस' सीजन 3 की विजेता श्वेता एक कंट्रोवर्शियल पर्सनल लाइफ से उबरकर लाइमलाइट में आई हैं. उस समय उनके पति राजा चौधरी भी काफी
सुर्खियों में थे. सूत्रों के अनुसार शायद श्वेता एक बार फिर अपने जलवे 'बिग बॉस' के घर में दिखाने आ सकती हैं.
सुशांत सिंह: छोटे पर्दे से लेकर फिल्म 'काई पो चे' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' तक सुशांत ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. देखना होगा कि क्या वो 'बिग बॉस'
सीजन 9 का हिस्सा बनते हैं.
श्वेता बासु प्रसाद: बॉलीवुड फिल्म 'इकबाल' से लाइमलाइट में आई यह साउथ-इंडियन एक्ट्रेस हाल ही में एक सेक्स रैकेट केस कि वजह से सुर्खियों में रहीं. रिहैबिलिटेशन से वापस आईं श्वेता को भी 'बिग बॉस' सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया है.
उर्वशी ढोलकिया: छोटे पर्दे की वैम्प और 'बिग बॉस' सीजन 5 की विनर उर्वशी एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो अपनी प्रेजेंस से शो में चार चांद लगा सकती हैं.
राहुल रॉय: बीते जमाने के एक्टर राहुल रॉय 'बिग बॉस' सीजन 1 के विनर रह चुके हैं. हो सकता
है एक बार फिर राहुल आपको 'बिग बॉस' के घर के अंदर दिखें.
राहुल यादव: हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीईओ राहुल यादव को भी 'बिग बॉस' 9 में भाग लेने के लिए बुलावा भेजा गया है. हाल ही में राहुल ने स्टेटस भी पोस्ट किया
कि 'बिग बॉस' से जुडी बातें सीरियस होती जा रही हैं. कोई सुझाव? मुझे सच में नहीं पता कि आखिर 'बिग बॉस' है क्या? मैंने 13 सालों से टीवी नहीं देखा है.
मोहित मल्होत्रा: 'स्प्लिट्सविला' सीजन 2 से लेकर सक्सेसफुल शो 'ससुराल गेंदा फूल' तक इस गुड-लुकिंग एक्टर के भी तमाम फैंस हैं. इसलिए 'बिग बॉस' सीजन 9
में आने के इनके चांस भी काफी हैं.
जूही परमार: 'बिग बॉस' सीजन 4 की विनर जूही घर के अंदर एक सरप्राइज पैकेज बनकर रहीं. दर्शक उनको इस बार एक नए अवतार में देखना चाहेंगे.
वीजे बानी: अपने एटीट्यूड, कॉन्फिडेंस, ड्रेसिंग सेंस और टैटूज के लिए फेमस बानी को बिग बॉस सीजन 9 पर देखकर सच में बिग बॉस के फैन्स का एंटरटेनमेंट डोज दोगुना हो जाएगा.
विंदू दारा सिंह: 'बिग बॉस' सीजन 6 के विजेता विंदू को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अगर वो इस बार सीजन 9 में आते हैं तो दर्शक उन्हें काफी पसंद करेंगे.