रामानंद सागर की रामायण के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जीवनी को टीवी पर दिखाने वाला ये पहला सीरियल था. इसीलिए शायद इसे 33 सालों बाद भी लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रामायण को लॉकडाउन में दोबारा से टेलीकास्ट करना फैंस के लिए बड़ी सौगात बनकर आया.
दिन में 2 बार टेलीकास्ट होने वाली रामायण के साथ पुराने और नए दोनों दर्शक जुड़े. शो में राम रावण का वध कर अयोध्या वापस जा चुके हैं. लेकिन इस दौरान शो के क्लाइमेक्स को लेकर फैंस ने आवाज उठाई है. उनका आरोप है कि रामानंद सागर के इस ऐतिहासिक शो के कई सीन्स को नहीं दिखाया गया है.
चलिए जानते हैं उन सीन्स के बारे में जिन्हें टीवी पर ना दिखाए जाने से फैंस काफी निराश हैं. बात करते हैं क्लाइमेक्स सीन की. लोगों का आरोप है कि दूरदर्शन के प्रोड्यूसर्स ने राम-रावण के युद्ध के दौरान के कई सीन्स को एडिट किया है.
एक यूजर ने लिखा कि मेकर्स ने राम-रावण के बीच फिल्माए गए जंग के कई अल्टीमेट सीन्स को एडिट किया. लोगों को ऐसा करने की वजह समझ नहीं आ रही है.
एक यूजर ने लिखा- डीडी नेशनल ने रामायण के कई सारे सीन्स काटे, एक सीन में राम-लक्ष्ण को पाताललोक में अहिरावण ने किडनैप कर लिया था. ये सीन नहीं दिखाया गया. हनुमान का बेटा मकरद्वज भी नहीं दिखाया.
चौथा सीन तब का है जब 14 सालों बाद लक्ष्मण अपनी पत्नी उर्मिला से मिलते हैं. सालों बाद एक-दूजे को देख वे दोनों ही काफी इमोशनल हो जाते हैं. इस इमोशनल सीन को ना दिखाने से फैंस काफी निराश हैं.
हालांकि विवादों के तूल पकड़ने के बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने रामायण के सीन्स को एडिट किए जाने पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोई कट्स नहीं लगाए गए हैं. वे ओरिजनल प्रोड्क्शन का हिस्सा नहीं थे.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- हमारे महाकाव्यों की सुंदरता कई कहानियां, साइड स्टोरीज, और व्याख्याएं हैं. हर बारीकियों को सिंगल टेलीविजन स्क्रिप्ट में नहीं दिखाया जा सकता है, लेकिन ये भविष्य के प्रोडक्शन के लिए रास्ता खोल सकते हैं.