scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें

करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 1/6
कई सालों से करीना कपूर का जादू बरकरार है. 20 साल की उम्र में उन्होंने रिफ्यूजी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. कुछ साल पहले शादी के बाद वो काफी वक्त से सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गई थीं, हालांकि क्यूट तैमूर के रूप में बेटे को जन्म देने के बाद कमबैक के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग मूवी 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू हो गई है. हाल ही में वो फिल्म के लंबे शूटिंग शेड्यूल में शामिल हुई. करीना के बारे में लोगों की दिलचस्पी कम नहीं है. गूगल पर उनके बारे में लोगों की दिलचस्पी कुछ विशेष जानकारियों में है. 21 सितंबर को करीना का जन्मदिन है. इस मौके पर हम उनसे जुड़े गूगल के छह सवालों और उनके जवाब की जानकारी दे रहे हैं. सवाल ऐसे हैं कि उनके पूछे जाने पर ताज्जुब भी हो सकता है.
करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 2/6
Who is Kareena Kapoor?
करीना कपूर कौन हैं : करीना कपूर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उनका निक नेम बेबो है. ससुराल और मायका, फिल्मों से जुड़ा है. वो कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान की बहू हैं. उनके पिता रणधीर कपूर मां जबकि मां बबिता हैं. करिश्मा कपूर बड़ी बहन हैं. कपूर के दादा, राज कपूर बॉलीवुड शोमैन कहे जाते थे. परदादा पृथ्वीराज कपूर की गिनती बड़े एक्टर्स में की जाती है. ऋषि कपूर और राजीव कपूर चाचा हैं. जबकि रणवीर कपूर चचेरे भाई. करीना की सास शर्मिला टैगोर भी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार थी. ससुर बड़े क्रिकेटर थे और ननद सोहा अली खान अभिनेत्री हैं. पति रॉयल फैमिली से हैं.
करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 3/6
Is Kareena Kapoor married?
क्या करीना कपूर शादीशुदा हैं : बिलकुल उनकी शादी हो चुकी है. इस शादी से एक क्यूट बेटा भी है जिसका नाम तैमूल अली खान है. बेटे के जन्म के बाद उसके नाम के खुलासे को लेकर काफी विवाद हुआ था.
Advertisement
करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 4/6
How educated is Kareena Kapoor?
करीना कपूर कितनी पढ़ी-लिखी हैं : करीना कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. मुंबई में मिठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की. शुरुआती स्कूलिंग जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई में हुई. वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून से भी उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी की.

How old is Kareena Kapoor Khan?
करीना कपूर की उम्र कितनी है : वो इस वक्त 37 साल की हैं. उनका जन्म 21 सितंबर 1980 में हुआ था. उनकी लम्बाई 163 सेमी और वजन 54 किलो है.
करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 5/6

Who is the husband of Kareena Kapoor?
करीना कपूर का पति कौन है : सैफ अली खान. दोनों की शादी हुई. कहने की बात नहीं कि करीना के बॉलीवुड के मशहूर और खूबसूरत बॉलीवुड स्टार हैं. सैफ के पिता टाइगर मशहूर क्रिकेटर थे. उनका देहांत हो चुका है.


करीना के बारे में गूगल पर इन 6 सवालों का जवाब चाहते हैं लोग, पढ़ें
  • 6/6
When did Saif Ali Khan get married?
करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ कब शादी की : 16 अक्टूबर 2012 में दोनों की शादी हुई. इससे पहले दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. कहते हैं कि 'टशन' फिल्म के दौरान प्यार की शुरुआत हुई थी.
Advertisement
Advertisement