scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस

जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 1/17
आम महिलाएं छेड़छाड़ की घटनाओं की शिकार होती ही हैं, लेकिन कई नामचीन हस्तियां भी इससे नहीं बच पाती. साउथ की कई एक्ट्रेस को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा है. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं पर...

जेनेलिया डिसूजा
हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान जेनेलिया को छेड़छाड़ जैसी हरकत का सामना करना पड़ा था. बाउंसर और पुलिस के बीच एक फैन उनके काफी नजदीक पहुंच गया और उन्हें छूने की कोशिश करने लगा. लेकिन जेनेलिया चुप नहीं रही बल्कि उन्होंने उसे जोरदार तमाचा जड़ दिया.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 2/17
तमन्ना भाटिया
तमन्ना के साथ एक एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ हुई थी. दरअसल सीमांध्र आंदोलनकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया और उन पर जबरदस्ती 'जय समैख्यांध्रा' के नारे लगाने का दबाव बनाया था.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 3/17
सुरवीन चावला
फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ में अपनी बोल्ड अदाओं से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस सुरवीन को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 4/17
सोना
सोना के साथ पॉपुलर सिंगर एसपी बालसुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने छेड़छाड़ की कोशिश की. सोना के मुताबिक, एसपी चरण ने उन्हें सेक्शुअली हैरेस किया था. यह मामला वेंकट प्रभु की एक पार्टी के दौरान हुआ था.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 5/17
श्वेता मेनन
मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस श्वेता मेनन के साथ एक सांसद पीतंबरा कुरूप ने इवेंट में छेड़खानी की थी. बाद में श्वेता ने उसके खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट भी दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में सांसद द्वारा माफी मांगने के बाद उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 6/17
श्रिया सरन
श्रिया को तिरुमाला मंदिर में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. मंदिर में पूजा करने के बाद जब श्रिया लौट रही थीं तो एक शख्स ने उनके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की. श्रिया ने उसे इस हरकत के लिए जोर से थप्पड़ लगा दिया.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 7/17
समांथा रुथ प्रभु
तिरुपति में एक प्राइवेट स्टोर के उद्घाटन पर कुछ लड़कों ने समांथा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. समांथा काफी घबरा गई और जोर-जोर से चीखना शुरू किया तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 8/17
रिया चक्रवर्ती
 'मेरे डैड की मारुति' से फेमस हुई रिया चक्रवर्ती के साथ भी छेड़खानी का मामला सामने आया था. रिया ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया था कि एक आदमी अचानक उनकी बिल्डिंग में आया और उन्हें इधर-उधर छूने लगा. यह तो शुक्र है कि उन्हें मार्शल आर्ट्स आता है और उनके किक मारते ही वह आदमी भाग गया.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 9/17
प्रियमणि
सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की पार्टी के दौरान प्रियमणि को एक क्रिकेटर ने नशे की हालत में छूने और जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.

Advertisement
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 10/17
नयनतारा  
चेन्नई में एक स्कूल फंक्शन के दौरान नयनतारा से कुछ फैंस ने छेड़खानी की कोशिश की. नयनतारा को देखते ही वहां की भीड़ बेकाबू हो गई थी.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 11/17
नमिता
नमिता दो बार छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. साल 2007 में चेन्नई में हुए एक पर्सनल फंक्शन के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों के ग्रुप ने नमिता के प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश की. ऐसा ही एक हादसा नमिता के साथ बेंगलुरु में भी हुआ था.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 12/17
नगमा
अप्रैल 2014 में एक्ट्रेस नगमा से कांग्रेस नेता गजराज सिंह ने बदसलूकी की थी. हापुड़ में रोड शो के दौरान गजराज सिंह ने नगमा की ओर हाथ बढ़ाया और उनके सिर को पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश की. उन्होंने नाराजगी के साथ गजराज का हाथ झटक दिया और बिना प्रचार किए ही वापस लौट गईं.

जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 13/17
मुमैत खान
मुमैत खान एक फाइव स्टार होटल में रुकी थीं, तभी वहां कुछ लोगों ने उन्हें अश्लील इशारे किए. इतना ही नहीं उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए गए थे.
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 14/17
लक्ष्मी राय
पांडुचेरी में एक गाने की शूटिंग के दौरान कुछ दर्शक शूटिंग के बारे में जानने और लक्ष्मी का आटोग्रॉफ लेने के लिए अंदर जा पहुंचे. भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने लक्ष्मी के छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने लोगों को हटाया और शूटिंग कैंसिल कर दी गई.

जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 15/17
ज्योतिका
एक पब्लिक इवेंट के दौरान ज्योतिका को छेड़खानी का सामना करना पड़ा था. छेड़खानी की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बाद में ये फुटेज इंटरनेट पर भी काफी वायरल हुआ था.
Advertisement
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 16/17
इलियाना डिक्रूज
इलियाना ने सोशल मीडिया पर बताया था- 'मैं भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हूं. हालांकि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा इस तरह के मामलों से लड़ने की हिम्मत दी.'
जब छेड़छाड़ की शिकार हुईं साउथ की ये 17 फेमस एक्ट्रेस
  • 17/17
हंसिका मोटवानी
कोयम्बटूर में एक इवेंट के दौरान कुछ लोगों ने हंसिका को जबरदस्ती टच करने की कोशिश की थी. इसकी वजह से  हंसिका को मामूली चोट भी लगी थी.
Advertisement
Advertisement