आजकल नेपोटिज्म बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बना हुआ है. आईफा में जब से करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने कंगना रनोट और उनके नेपोटिज्म वाले बयान का मजाक उड़ाया है, तब से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म तो है लेकिन बिना टैलेंट के कोई यहां टिक नहीं पाता. जानते हैं उन स्टार किड्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री तो ले ली लेकिन चल नहीं पाए.
टीना आहूजा- गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन 2015 में आई उनकी पहली और एकमात्र फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' फ्लॉप साबित हुई. उसके बाद टीना किसी फिल्म में नजर नहीं आई.
लव सिन्हा- शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने साल 2010 में फिल्म 'सदियां' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी. लव सात साल बाद जेपी दत्ता के 'पलटन' में एक बार फिर दिखेंगे.
अरमान जैन- राज कपूर के नाती और करीना कपूर और रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन ने साल 2014 में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. लेकिन फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. खबरों के मुताबिक, वो अभी किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें कि उनके छोटे भाई आदर जैन यश राज की फिल्म 'कैदी बैंड' से बॉलीवुड में एंट्री लेंगे.
गिरीश कुमार- प्रोड्यूसर कुमार एस तोरानी के बेटे गिरीश कुमार ने साल 2013
में फिल्म 'रमइया वस्तावइया' से बड़े पर्दे पर एंट्री मारी थी. फिल्म फ्लॉप
रही और गिरीश को दूसरी फिल्म मिलने में तीन साल का समय लग गया. पिछले साल
गिरीश की सुपरफ्लॉप फिल्म 'लवशुदा' रिलीज हुई थी.
साशा आगा- एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने साल 2013 में अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'ऑरंगजेब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यश राज फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बावजूद साशा को कोई फायदा नहीं मिला और उनका नाम फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया.
अध्ययन सुमन- शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 2008 में 'हाल- ए दिल' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद अध्ययन कुछ और फिल्मों में भी नजर आए लेकिन चल नहीं पाए.
हरमन बावेजा- डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा सुपरप्लॉप हीरो साबित हुए हैं. 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हरमन को लोग हीरो नहीं सिर्फ प्रियंका चोपड़ा के एक्स के रूप में ज्यादा जाने जाते हैं.
महाअक्षय चक्रवर्ती- मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय ने साल 2008 में 'जिम्मी' मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनकी पहली फिल्म तो फ्लॉप रही ही, उसके बाद भी आई उनकी फिल्में फ्लॉप रही. अब खबर है कि वो अपने होटल के फैमिली बिजनेस को देख रहे हैं.
जैकी भगनानी- प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने 2009 में फ्लॉप फिल्म 'कल किसने देखा' से बड़े पर्दे पर एंट्री ली थी. इसके बाद जैकी कुछ और फिल्मों में भी नजर आए लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. जैकी फिलहाल अपने पापा के प्रोडक्शन हाउस में उनकी मदद करते हैं.
मुस्तफा- डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा ने 2017 में फिल्म 'मशीन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. फिल्म जबरदस्त फ्लॉप रही. अभी हमें उनकी दूसरी फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार है.
शिव दर्शन- डायरेक्टर सुनील दर्शन के बेटे शिव दर्शन ने 2014 में 'करले प्यार करले' फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्हें दूसरी फिल्म मिलने में तीन साल का समय लग गया.