मां बनने के लिए सिर्फ बच्चे को जन्म देना ही जरूरी नहीं होता है. एक ममतामयी महिला बिना बच्चे को जन्म दिए भी मां बनने का सुख उठा सकती है और इसी का एक रूप होता है सौतेली मां. वैसे तो फिल्मों के जरिए सौतेली मां को हमेशा से ही बुरा और क्रूर दर्शाया जाता रहा है लेकिन हर सौतेली मां बुरी नहीं होती. इस बात के कई प्रतीक अपने आसपास ही मिल जाएंगे. बॉलीवुड की ये 7 स्टेपमॉम अपने सौतेले बच्चों के साथ शेयर करती हैं एक अनोखा रिश्ता...
हेलन
बॉलीवुड का ये खानदान अपनी लविंग फैमिली के लिए भी जाना जाता है. सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन अपने सौतेले बच्चों के साथ अक्सर ही देख जाती हैं और उनका स्नेह देखकर तो यह एहसास ही नहीं होता की वह एक सौतेली मां हैं.
शबाना आजमी
हनी ईरानी से अलग होने के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी को अपना हमसफर बनाया और शबाना ने इस फर्ज को बाखूबी निभाया भी है. जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे फरहान और बेटी जोया के साथ उनका रिश्ता बहुत ही प्यारा है.
सुप्रिया पाठक
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर पंकज कपूर की दूसरी पत्नी और फिल्म अदाकारा सुप्रिया पाठक भी बहुत प्यारी स्टेप माॅम हैं. उनका अपने सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ बहुत ही दोस्ताना रिश्ता है.
मान्यता दत्ता
बॉलीवुड के बैड बॉय संजस दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता भी कूल स्टेप मॉम हैं और उनकी अपनी सौतेली बेटी त्रिशाला से खूब बनती है.
करीना कपूर खान
एक पति-पत्नी के रूप में सैफ और करीना की जोड़ी हिट रही है और इसी कड़ी में करीना के ग्लैमरस स्टेप मॉम के रूप में देखी जा सकती हैं. वह अक्सर ही सैफ के बच्चों के साथ हैंगऑउट करती नजर आती हैं.
सोनी राजदान
महेश भट्ट की पत्नी राजदान भी अपने सौतेले बच्चों के साथ अक्सर ही देखी जाती हैं. सोशल मीडिया में अक्सर ही इनकी फैमिली फोटो वायरल होती रहती हैं.
किरण राव
जब किरण राव ने आमिर खान के साथ शादी की थी तो उन्हें बहुत सारे ताने सुनने पड़े थे लेकिन वह एक अच्छी पत्नी और मां का किरदार बाखूबी अदा कर रही हैं. इसी के साथ उनका सौतेली मां वाला रूप भी कम स्नेहिल नहीं है.