बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइस जेनिफर विंगेट का आज यानी 30 मई को जन्मदिन है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का 30 मई, 1985 में मुबंई के गोरे गांव में हुआ था.
जेनिफर को उनके घर वाले और खास दोस्त जेनिफर के अलावा जेनी,
स्नेहा और गंगा नाम से पुकारते हैं.
जेनिफर के पिता मराठी क्रिश्चन हैं वहीं, उनकी मां पंजाबी हैं. जेनिफर का एक बड़ा भाई भी है.
जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2014 में दोनों अलग हो गए.
जेनिफर ने 2003 में बच्चों के सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह पिया के किरदार में नजर आईं थी. इस समय इनकी
उम्र महज 12 साल थी. जेनिफर 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कुसुम', 'कहीं तो होगा' और 'क्या होगा निम्मो का' जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर को सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में कुमुद के किरदार के लिए इंडियन टेलीविजन एकेडमी की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस सीरियल के जरिए वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इस शो में उनके अपोजिट गौतम रोड़े थे जिन्होंने सरस्वतीचन्द्र का किरदार निभाया था.
खास बात यह है कि जेनिफर ने केवल टीवी सीरियल्स में ही नहीं, बल्कि '
राजा की आएगी बारात', 'राजा को रानी से प्यार हो गया', 'कुछ न कहो' और 'फिर से जैसी फिल्मों में भी काम किया है.