'खलनायक' से लेकर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' तक करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाले संजय दत्त ने आज 29 जुलाई 2016 को अपनी जिंदगी के 57 साल पूरे कर रहे हैं. उनका जन्म 29 जुलाई, 1959 को हुआ था.
1993 के मुम्बई सीरियल ब्लास्ट में दोषी पाए जाने के बाद संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई गई. सजा काटने के बाद 25 फरवरी, 2016 को वे जेल से रिहा हुए.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जेल में सजा काटने के दौरान संजय दत्त ने
रेडियो जॉकी बनकर भी लोगों को एंटरटेन किया है. वह वहां संजय हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में अनाउंसमेंट करते थे.
1981 में 'रॉकी' फिल्म से डेब्यू कर संजू बाबा ने सबको अचंभित कर दिया था. बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म ही सुपरहिट ब्लॉकबस्टर! लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण, फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी मां और बीते जमाने की चर्चित एक्ट्रेस नर्गिस इस दुनिया से विदा हो गईं.
संजू को बीच में ड्रग्स की लत लग गई थी. इसी कारण उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में निकलने लगीं. फिर आखिरकार पिता सुनील दत्त ने संजय को अमेरिका के एक
नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेजा.
बड़े बैनर की फिल्म 'खलनायक' की रिलीज से पहले ही 1993 के मुम्बई सीरियल ब्लास्ट्स से कनेक्शन होने के कारण संजू बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था.
संजू की 3 बार शादी हो चुकी है. उनकी पहली बीवी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर के कारण गुजर गईं. फिर उन्होंने रिया पिल्लै से शादी की, लेकिन जल्दी ही दोनों अलग हो गए. आखिरकार उन्होंने मान्यता से शादी की.
फिलहाल मान्यता के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे मुन्नाभाई खुश हैं. और जुड़वा बच्चों के आने के बाद तो यह खुशी और दोगुनी हो गई.
संजू बाबा के खास दोस्त सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजय एक अच्छे सिंगर भी हैं. इसके अलावा वो गिटार जैसे इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेते हैं. अमेरिका के एक कॉन्सर्ट में उन्हें '
बेस्ट एयर गिटारिस्ट' के लिए गोल्ड मेडल दिया गया था.