रामानंद सागर की रामायण इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. इस धार्मिक शो ने कमबैक कर टीआरपी रेटिंग में रिकॉर्ड बनाया है. शो के हर कलाकार को अब फिर से ढूंढा जा रहा है. राम, रावण, सीता समेत हर छोटे-बड़े किरदार से जुड़े एक्टर्स के बारे में सर्च किया जा रहा है. इस बीच रामायण का एक किरदार है, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है.
ये एक्टर रामायण में कई अलग अलग साइड कैरेक्टर्स में नजर आया. कभी ऋषि मुनि के भेष में दिखा, कभी गुप्तचर, राक्षस, समुद्र देव तो कभी वानर सेना में नजर आया. इस एक्टर को लेकर ढेरों मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो कलाकार.
इस एक्टर का नाम है असलम खान. उनके बेटे ने ट्वविटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझे काफी गर्व है कि दूरदर्शन पर रामायण का फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. मेरे पिता सर असलम खान ने इस शो में कई बड़े सपोर्टिंग रोल्स निभाए. रामायण की टीम को बेहद शुक्रिया.
इसके बाद लोगों ने असलम खान को सराहा. यूजर्स ने असलम खान की एक्टिंग की भी तारीफ की. असलम खान ने एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि उनकी एक्टिंग में रुचि नहीं थी. उन्होंने रेलवे के लिए असिस्टेंट ड्राइवर का फॉर्म भरा था. रेलवे से कॉल लेटर भी आ गया था. लेकिन उनके पिता ने कहा प्राइवेट में ट्राई करो.
इसके बाद उन्होंने अकाउंट्स से रिलेटेड छोटी मोटी नौकरी की. उन दिनों टीवी दौर शुरू हुआ था. एक दिन वे अपने दोस्त के साथ विक्रम बेताल के सेट पर गए. वहां असलम ने छोटा सा रोल निभाया. ये उनका पहला शॉट था.
बाद में असलम खान को रामायण में काम करने का मौका मिला. पहले उन्हें संत का रोल मिला. इसके बाद उन्हें कई छोटे रोल मिले.
असलम ने रामायण में कई सारे रोल्स किए. लेकिन 33 साल पहले शायद उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया था. लेकिन रामायण के री-टेलीकास्ट होने पर असलम खान को नोटिस किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हर तरफ असलम खान छाए हुए हैं.
रामायण के बाद असलम खान मशाल, अलिफ लैला जैसे शोज में नजर आए.
असलम खान ने रामानंद सागर के शो कृष्णा में भी काम किया था. रामानंद सागर असलम खान की एक्टिंग से काफी इंप्रेस थे. एक बार तो असलम खान की एक्टिंग देख रामानंद सागर रो पड़े थे.
असलम खान का आखिरी शो ये हवाएं था, जो कि दूरदर्शन पर आता था. इस शो में वे विलेन बने थे. उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद 2002 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया था.
PHOTOS: INSTAGRAM