scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'

जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 1/8
रामानंद सागर की रामायण में कई छोटे किरदारों में दिखे असलम खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. असलम खान ने महाभारत में वानर से लेकर राक्षस तक के रोल्स किए. लेकिन क्या आप जानते हैं वे रामायण में राम का किरदार भी अदा कर चुके हैं.
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 2/8
ये खुलासा खुद असलम खान ने किया है. उनका कहना है कि रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल की गैरमौजूदगी में वे डुप्लीकेट राम की भूमिका निभाते थे.
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 3/8
नवभारत टाइम्स डॉटकॉम से बातचीत में असलम खान ने शूटिंग के दौरान का ये किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा- जब कभी भी अरुण गोविल सेट पर नहीं होते थे. फिर कई बार सेट पर लोगों की बहुत भीड़ होती थी. इस बीच खबर आती थी कि राम नहीं आ रहे हैं. सभी परेशान हो जाते थे.

Advertisement
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 4/8
फिर डुप्लीकेट राम को तैयार किया जाता था. होता ये था कि मैं राम का पूरा गेटअप पहनता था. राम के ज्यादातर लॉन्ग शॉट फिर मुझपर फिल्माए जाते थे.

जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 5/8
असलम खान का कहना है कि वे ऐतिहासिक शो रामायण का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उन्हें किसी से कोई भी नाराजगी नहीं है. असलम ने बताया कि सेट पर सभी लोग परिवार की तरह काम करते थे.
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 6/8
कैसे चर्चा में आए असलम खान?


दरअसल, रामायण के री-टेलीकास्ट के बाद असलम के बेटे ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- मुझे काफी गर्व है कि दूरदर्शन पर रामायण का फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. मेरे पिता सर असलम खान ने इस शो में कई बड़े सपोर्टिंग रोल्स निभाए. रामायण की टीम को बेहद शुक्रिया
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 7/8
इसके बाद से असलम खान कौन हैं, ये जानने के लिए लोग बेताब होने लगे. सोशल मीडिया पर असलम के रामायण में निभाए कई सीन्स वायरल होने लगे. उन्हें लेकर ढेरों मीम्स बनने लगे.
जब सेट पर नहीं होते थे अरुण गोविल, ये एक्टर बनता था 'डुप्लीकेट राम'
  • 8/8
असलम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टिंग में रुचि नहीं थी. उनका पहला शो विक्रम बेताल था. जिसमें उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में लिया.

Advertisement
Advertisement