फरवरी में स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं येलो ड्रेस से. बॉलीवुड में तो दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक इस कलर अलग-अलग स्टाइल में बखूबी कैरी कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण ने यह वन-शोल्डर गाउन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की पार्टी में पहना था.
अगर ट्रडिशनल लुक चाहिए तो श्रद्धा कपूर से टिप्स लें... उनका यह घाघरा आप बेस्ट फ्रेंड की शादी के मौके पर पहन सकती हैं.
श्रद्धा कपूर का यह वेस्टर्न लुक एकदम डिफरेंट है. इसे डे पार्टी या लंच मीटिंग में कैरी कर सकती हैं.
कृति सेनन का यह येलो लॉन्ग मैक्सी लुक सिंपल और सोबर है. मूवी डेट से ऑफिस तक... फ्रेश अपील वाले लुक को आप आजमा सकती हैं.
क्रॉप टॉप और प्लाजो का यह कॉम्बिनेशन अच्छा है. शिल्पा शेट्टी के येलो क्रॉप टॉप को आप वाइट के अलावा किसी और रंग के प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं.
अदिति राव हैदरी का यह येलो लंहगा बेहद ही खूबसूरत है. वेस्टर्न टच के लिए इसे बिना दुपट्टा कैरी करें. अगर फंक्शन ट्रडिशनल है तो इसके साथ ब्राइट कलर का दुपट्टा लिया जा सकता है.
ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन का यह सिंपल अवतार बेहद सुंदर है. वैसे भी वह सोबर स्टेटमेंट ही फॉलो करती हैं. लाइट मेकअप के साथ इस लॉन्ग येलो कुर्ते को सिल्वर स्टेटमेंट जूलरी के साथ पहन सकती हैं.