2012 होगा हॉट युवा कलाकारों का साल. इस साल में बॉलीवुड में कई कलाकार अपनी किस्मत आजमाएंगे. मॉडल ईशा गुप्ता भट्ट कैंप की फिल्म 'जन्नत 2' में काम कर रही हैं. उन्हें इस फिल्म में प्राची देसाई की जगह लिया गया है.
सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘एजेंट विनोद’ से बालीवुड में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई ईरानी सुंदरी मरियम जकारिया.
कनाडाई मॉडल मिया उयेदा जल्द ही फिल्म ‘ब्लड मनी’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देगी.
किंग्फिशर गर्ल नथालिया कौर जल्द ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में आइटम गर्ल के रूप में नजर आएंगी. रामू नथालिया के इस कदर प्रभावित हुए कि उन्हें अपनी अगली फिल्म में एक रोल भी दे दिया. नथालिया रामू की एक फिल्म में राणा दग्गुबती के साथ दिखाई देंगी.
विक्रम भट्ट की आनेवाली फिल्म ‘हेट स्टोरी’ का बेहद बोल्ड ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है. इस झलक में फिल्म की मुख्य नायिका पाओली दाम ने सारी सीमाएं तोड़ी है. जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में बोल्ड किरदार निभाने वाली हिरोइनों की सूची में पाओली भी शुमार हो सकती हैं.
एक और तेलगु अभिनेत्री तापसी पन्नु सुपरहिट फिल्म 'चश्म-ए-बद्दूर' के रीमेक से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगी. जिसका निर्देशन डेविड धवन करने वाले हैं.
भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. वे इस फिल्म के लिए हिंदी भी सीख रही हैं.
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी करण जोहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है. महेश भट्ट और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी है आलिया.
ब्रिटिश मॉडल एमी जैकसन ने फिल्म 'एक दीवाना था' से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने प्रतीक बब्बर के साथ काम किया.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'इश्कजादे' में नजर आएंगे अर्जुन कपूर. अर्जुन फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं.
तेलगु अभिनेत्री इलेना डीक्रूज अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इसके अलावा इलेना अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी 786' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2' में भी नजर आएंगी.
भट्ट कैंप की खोज माने जाने वाले इमरान जाहिद फिल्म 'जन्नत 2' से अपनी पारी की शुरुआत करेंगे.
एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लक्ष्य विरानी का किरदार निभाने वाले पुलकित समाट्र फिल्म 'बिट्टू बॉस' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक और युवा कलाकार हैं जो करण जोहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर की शुरुआत करने वाले हैं.
डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. वे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम कर रहे हैं. इससे पहले वे करण जोहर की फिल्म 'माइ नेम इज खान' में सह-निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं.