scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 1/10
अस्पताल में भला किसका मन लगता है. ऐसा ही हाल अमिताभ बच्चन का भी है. कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के चलते पिछले 19 दिन से नानावटी अस्पताल में एडमिट अमिताभ अब अस्पताल से ऊब चुके हैं. अपनी इस परेशानी को जाहिर करते हुए उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि उन्हें अस्पताल में कौन से दो लोगों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है.

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 2/10
अमिताभ ने लिखा- 'आइसोलेशन...क्वारनटीन...अकेलापन...ये कमरा, मेड‍िकल केयर और कुछ नहीं...दिन में जिस वक्त का सबसे ज्यादा इंजतार रहता है वो है डॉक्टर्स और नर्सेज के विजिट टाइमिंग का...दवा का इलाज का समय...इसी का इंतजार रहता है'.

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 3/10
'अभी नर्स एक घंटे में आएगी...दवा दी जाएगी, अभी लंग चेक, बॉडी चेक...इस वकत जो कुछ भी होता है उन सबका इंतजार रहता है...ये ऐसा है जैसे 'Waiting for Godot'...ये दिनभर में उम्मीद करने का हमारा काम होता है...जिनका सबसे अध‍िक इंतजार होता है...क्योंकि कुछ भी नहीं है करने को कुछ भी नहीं'.

Advertisement
अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 4/10
'यहां हम जो गेम खेलते हैं वो ट्रीटमेंट इक्वीपमेंट के साथ कंपटीशन करना होता है...कितनी सांसे, कितनी देर तक सांस रोक कर रखा, पिछले दिन की टाइमिंग को पीछे छोड़ना है...और बेहतर करना है...लैब रिपोर्ट्स के पैरामीटर्स पर अपने ये नंबर्स पूछना...उसका एक शब्द भी ना समझना और डॉक्टर जो बताते हैं उसे भी कुछ नहीं समझना'

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 5/10
'कैसे, कैसे कोई खुद को व्यस्त रख सकता है...मेड‍िकेशन टाइमिंग का इंजतार करता रहता हूं...ट्रीटमेंट एक्सरसाइज का इंतजार करता हूं, दुनिया बहुत अजीब हो गई है, और इंतजार है क‍ि आने वाला दिन क्या लेकर आएगा'.

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 6/10
'लेक‍िन इन सबके बीच EF (फैंस) हैं और उनका प्यार...इनकी ओर मैं खुश‍ियों भरी उम्मीद से देखता हूं...वो आज क्या मुझे भेजेंगे... किसकी प्रार्थना, कौन सा भगवान स्वरूप, कौन सी प्रेरणादायक कव‍िता होगी...'

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 7/10
'ये सब सीमित समय में मुझे यहां मिलता है...और वह मेरे दिन का बेस्ट टाइम होता है. इसके लिए आप सभी को मेरा प्यार...मैं आपको मेरे बगल में देखता हूं, महसूस करता हूं'.

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 8/10
हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जर‍िए हेटर्स को भी करारा जवाब दिया था. महानायक की मौत की दुआ मांगने वाले लोगों को अमिताभ ने कहा था कि उनका सामना तूफान से हुआ है. जहां सिर्फ अमिताभ से ही नहीं बल्कि 90 प्लस मिलियन फॉलोअर्स से भी हेटर्स को सामना करना पड़ेगा.

अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 9/10
वहीं हॉस्प‍िटल की बात करें तो अमिताभ की तरह ही अभ‍िषेक बच्चन भी जमकर बोर हो रहे हैं. उन्होंने लेट नाइट वॉक्स की झलक दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की है. इसमें अस्पताल के खाली कॉरिडोर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
अस्पताल में कैसे कट रहा अमिताभ का टाइम, बोले- इन दो लोगों का रहता इंतजार
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement