टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है. दरअसल सर्बियाई मॉडल और हार्दिक की मंगेतर प्रेग्नेंट हैं. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात का ऐलान किया है.
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- 'नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है. हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.'
रिपोर्ट्स के अनुसार, नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ती गईं और यही दोस्ती प्यार में बदल गई.
इसके कुछ समय बाद मुंबई के बांद्रा में आयोजित एक पार्टी में हार्दिक नताशा को लेकर पहुंचे थे. इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था. हार्दिक ने नताशा को यहां अपने परिवार से मिलवाया था. पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं.
नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से की थी. उन्होंने इस फिल्म में आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था.
नताश और हार्दिक ने नए साल पर दुबई में सगाई की थी. हार्दिक पंड्या ने घुटने पर बैठकर रिंग के साथ नताशा को प्रपोज किया था. सगाई के बाद क्रिकेटर
हार्दिक ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान करते हुए लिखा था- मैं तेरा
तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान.
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड के साथ ही साथ छोटे पर्दे के रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन आठ का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वे नच बलिए सीजन 9 में भी नजर आ चुकी हैं. नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं.