बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इंडस्ट्री में 20 साल बिता चुके हैं. उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में दो दशक बिता चुके ऋतिक शुरुआत से ही अपनी शर्तों पर फिल्में करते आए हैं और इन 20 सालों में इंडस्ट्री में सुपरस्टारडम हासिल कर चुके हैं. जानते हैं उनके इस दिलचस्प सफर के बारे में.
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' को उनके पिता ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सॉन्ग 'इक पल का जीना' ने रातों रात धूम मचा दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और आज भी ऋतिक के डेब्यू को ड्रीम डेब्यू माना जाता है. इस फिल्म के साथ ही अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. ऋतिक ने बताया था कि इस फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद लोग उन्हें पहचानने लगे थे और इस फिल्म के बाद ऋतिक को कई शादी के ऑफर्स भी आए थे.
इस फिल्म के बाद ऋतिक ने मिशन कश्मीर और फिजा जैसी फिल्मों में काम किया. दोनों ही संवेदनशील फिल्में थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऋतिक के माचो मैन छवि को भुनाने के लिए करण जौहर ने साल 2001 में उन्हें कभी खुशी कभी गम में कास्ट किया. ये ऋतिक के करियर की पहली बिग मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल और करीना कपूर जैसे सितारों ने काम किया था. ऋतिक को इस अवतार में भी काफी पसंद किया गया और उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी.
साल 2004 में ऋतिक की फिल्म लक्ष्य रिलीज हुई थी. फिल्म 'दिल चाहता है' के बाद ये फरहान अख्तर की दूसरी डायरेक्टेड फिल्म थी. ऋतिक और प्रीति जिंटा इस फिल्म में काफी अलग लुक में नजर आए थे और उन्हें अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद भी थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था जिससे वे काफी निराश भी हुए थे. ऋतिक ने इस फिल्म में एक लापरवाह लड़के का किरदार निभाया था जो बाद में आर्मी जॉइन करता है.
ऋतिक को ग्रीक गॉड मानने वाले लोगों ने उनका चिसेल्ड लुक सबसे पहले फिल्म धूम 2 में देखा था. इस फिल्म में ऋतिक कई लुक्स में नजर आए थे और विलेन होने के बावजूद वे इस फिल्म में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहे. इस फिल्म के बाद ऋतिक सुपरस्टार की कैटेगिरी में आ गए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग और डांस स्टेप्स देखकर लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डांसिंग सुपरस्टार करार दिया था.
ऋतिक ने इस फिल्म के बाद प्रयोग करने भी शुरु किए थे. साल 2010 में उन्होंने गुजारिश जैसी संवेदनशील फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम किया था और इस फिल्म में उनका लुक और एक्टिंग अलग ही लेवल पर था. हालांकि कमर्शियल दर्शकों ने इस संवेदनशील फिल्म को नकार दिया था. इसके एक साल बाद वे जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में नजर आए थे और आज भी इस मल्टीस्टारर फिल्म को ऋतिक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों मे शुमार किया जाता है.
ऋतिक पीरियड हिस्टॉरिकल फिल्म में भी हाथ आजमा चुके हैं और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर में काम कर चुके हैं. ऋतिक को अकबर के महाराजा स्टाइल में देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे.
ऋतिक ने साल 2012 में फिल्म अग्निपथ के साथ ही अपनी पहली रीमेक फिल्म की
थी. इस फिल्म में कांचा चीना के किरदार में संजय दत्त काफी भयावह नजर आए थे
और ये फिल्म ऋतिक के करियर की पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली
फिल्म बनी थी.
साल 2014 में वे सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग में धूम 2 वाले अवतार में नजर आए. ऋतिक इंडस्ट्री में लगभग 15 साल बिताने के बाद अपनी स्ट्रेंथ और कंफर्ट जोन से जुड़ी कई फिल्मों में भी दिखे. ये फिल्म भी उनमें से एक थी. इस फिल्म में ऋतिक के लुक और कटरीना के डांस मूव्स की काफी तारीफ हुई थी. ये फिल्म टॉम क्रूज की फिल्म डे एंड नाइट का रीमेक थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी.
साल 2019 में ऋतिक की दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही फिल्में एक दूसरे से काफी अलग थी. ऋतिक की पहली फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार की बायोपिक है और इस फिल्म में ऋतिक एकदम अलग लुक में नजर आए थे. विवादों से जुड़े होने के बावजूद ऋतिक की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
ऋतिक की लेटेस्ट फिल्म वॉर थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की थी. उन्होंने 2019 में दो फिल्में दी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 45 साल के ऋतिक इस फिल्म में सुपर एथलेटिक और सुपर फिट नजर आए और उम्र के इस पड़ाव पर वे अपने सुपरस्टारडम को काफी इंजॉय कर रहे हैं.