टीवी की दुनिया में साल 2019 काफी अच्छा रहा. इस साल कई रियलिटी शोज ने अपनी धमाकरेदार एंट्री से तहलका मचा दिया. इन रियलिटी शोज ने टीआरपी के मामले में कई हिट सीरियल्स को पीछे छोड़ा, तो कई रियलिटी शोज ने अपने विवादों के जरिए खूब सुर्खियां बटोरीं. हम आपको बता रहे हैं साल 2019 में आए टीवी की दुनिया के कुछ बेहद हिट रियलिटी शोज के बारे में जिन्होंने अपने धमाकेदार ड्रामे, विवाद और एंटरटेनमेंट से टीआरपी में अपनी खास जगह बनाई है.
नच बलिए 9 टीवी पर दस्तक देने से पहले ही अपने अनोखे फॉर्मेट की वजह से सुर्खियों में आ गया था. शो में एक्स कपल को साथ में परफॉर्म करते हुए देखना फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगा था. शो अपने पूरे सीजन के दौरान विवादों की वजह से सुर्खियों में रहा, जिसका शो की टीआरपी को काफी फायदा मिला.
बिग बॉस- बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो माना जाता है. वहीं, इस बार बिग बॉस के सीजन 13 ने टीआरपी के मामले में इतिहास रच दिया है. सीजन 13 बिग बॉस के इतिहास मे सबसे हिट सीजन साबित हुआ है. शो की टीआरपी लगातार ऊपर जा रही है. फैन्स में शो के लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है.
डांस दीवाने- टीवी के सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 2 में कई टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. कंटेस्टेंट्स की धामकेदार परफॉर्मेंस देखकर ऑडियंस ने शो को प्यार देने के साथ काफी सपोर्ट भी किया. शो को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और शो ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
सुपर डांसर चैप्टर 3 में छोटे-छोटे बच्चों का डांसिंग टैलेंट देखकर सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि शो के जज समेत शो में गेस्ट के तौर पर आए सेलेब्स भी उनके हुनर के कायल हो गए. शो में आए बच्चों के डांसिंग स्किल्स ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया, जिससे शो की टीआरपी को काफी फायदा हुआ.
इस साल शुरू हुआ सिंगगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 11वां सीजन शुरुआत से ही किसी ना किसी विवाद से घिरा हुआ नजर आ रहा है. शो में इस बार आए कंटेस्टेंट्स भी अपनी गायकी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. शो से जुड़े विवाद और कंटेस्टेंट्स के टैलेंट की वजह से इंडियन आइडल का ये सीजन भी टीआरपी में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
केबीसी टीवी का सबसे हिट और पॉपुलर क्वीज रियलिटी शो है. केबीसी भी इस साल खूब चर्चा में रहा और टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहा.