बिग बॉस 13 को पहला कपल मिल गया है. रश्मि देसाई ने रियलिटी शो में अरहान खान संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. अब दर्शकों को शो में रोमांस का तड़का देखने की उम्मीद है.
शो शुरू होने से पहले दोनों के अफेयर की खबरें थीं. कहा ये भी गया कि बिग बॉस में रश्मि और अरहान की शादी देखने को मिल सकती है.
इन दिनों जिस तरह रश्मि और अरहान का प्यार परवान चढ़ रहा है उसे देखकर लगता है उनकी शादी देखने को मिल सकती है. घर में री-एंट्री के बाद अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया. वे एक्ट्रेस के लिए रिंग भी लेकर आए.
अब बिग बॉस के एक फैनक्लब अकाउंट पर दावा है कि शो को और मसालेदार बनाने केे लिए मेकर्स उनकी शादी कराना चाहते हैं. इसके लिए कपल को 2 करोड़ ऑफर किए गए हैं.
बिग बॉस फैनक्लब के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है. बिग बॉस फैनक्लब पर अंदर की बातें और गॉसिप वायरल रहती हैं.
खबर सही साबित हुई तो रश्मि और अरहान की शादी से शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. खैर, आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ेगा कि रश्मि-सिद्धार्थ का रिश्ता बिग बॉस में किस मुकाम तक पहुंचता है.
रियलिटी शो में इससे पहले भी दो बार शादी हुई हैं. बिग बॉस-4 में सारा खान-अली मर्चेंट और सीजन-10 में मोनालिसा-विक्रांत सिंह राजपूत ने शादी की थी.
बिग बॉस में रश्मि देसाई के कथित एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला भी मौजूद हैं. ऐसे में रश्मि को अरहान की दुल्हन बनते देख सिद्धार्थ का रिएक्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा.
सिद्धार्थ और रश्मि का एक विवादित अतीत रहा है. अभी तक दोनों ने इपर चुप्पी साधी हुई है. पिछले एक एपिसोड में अरहान ने रश्मि को सिद्धार्थ संग विवाद के बारे में बताने को कहा है.