80 के दशक में बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने कई फिल्में साथ में की जिसमें से उनकी साल 1985 में आई फिल्म मर्द हिट रही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पार्टी के दौरान अमिताभ बच्चन ने नशे की हालत में अमृता के साथ कुछ ऐसा कर दिया था कि वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे.
एक पार्टी के दौरान जहां अमृता सिंह थीं, डैनी और अमिताभ बच्चन मौजूद थे. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन ने अमृता को जोर से अपनी तरफ खींचा और किस कर लिया.
किसी को भी इस पर विश्वास नहीं होगा लेकिन एक मैग्जीन में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह के बीच ऐसा हुआ था. India-forums.com नाम की वेबसाइट में 2008 में छपे एक आर्टिकल में इस बात का जिक्र किया गया है.
इस आर्टिकल में कुछ ऐसा लिखा था कि अमृता सिंह उस पार्टी में अपने दोस्तों के साथ पहुंचीं. पार्टी में अमिताभ अपने दोस्त डैनी के साथ पहुंचें और कुछ देर बाद अमृता पार्टी से घर जाने लगीं तो अमिताभ ने उन्हें रोक लिया तो वाे रुक गईं.
तभी वहां मौजूद डैनी ने अमृता को डांस के लिए बुलाया और अमृता- डैनी के बीच नजदीकियां देख अमिताभ बच्चन का पारा चढ़ गया. उन्होंने गुस्से में आकर डैनी को खींचकर अलग कर दिया और अमृता का खींचकर अपनी बांहों में ले कर किस कर लिया.
अमृता कुछ बोल नहीं पाईं और फिर रेस्ट रूम में चली गईं. उनके पीछे-पीछे अमिताभ भी गए और कुछ कहना चाहा. लेकिन अमृता ने उनकी बाद नहीं सुनी.
खबरों की मानें तो अमिताभ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो विनोद खन्ना के स्टारडम से चिढ़ते थे और उस वक्त विनोद खन्ना-अमृता के अफेयर के चर्चे थे.
इन सब बातों में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन India-forums.com छपे लेख में इस किस्से का पूरा जिक्र किया गया है.
इस वेबसाइट के मुताबिक, ये लेख 1991 या 1994 में स्टार एंड स्टाइल नाम की एक गॉसिप मैग्जीन में छपा था.
अमृता ने खुद से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी और इनके दो बच्चे भी हैं लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया.