बैक लेआउट, फ्रंट पाइक, 360 डिग्री बैकवार्ड ट्विस्ट, वाल फ्लिप ये सब चीजें एक जिमनास्ट के संदर्भ में तो सही लगती हैं, लेकिन अगर कोई यंग एक्टर इन सबको आसानी से और संपूर्णता के साथ करे तो जरूर आश्चर्य होगा. यदि कोई अभिनेता इन सब कलाओं को कर पाने में सक्षम है तो यह खेल के प्रति उसके पैशन और ट्रेनिंग के प्रति समर्पण का नतीजा ही कहलाएगा.
हम बात कर रहे हैं जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की.
टाइगर श्रॉफ का शरीर बेहद लचकदार है और इन दिनों वे ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं.
टाइगर श्रॉफ चार साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
टाइगर पिछले 3 साल से कोच जिले मवाई से जिमनास्टिक की ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिले मवाई हरियाणा से हैं और नेशनल लेवल के जिमनास्ट भी रह चुके हैं.
इस समय शिष्य टाइगर श्रॉफ अपने गुरु जिले मवाई के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं, ताकि जब वे फील्ड में उतरें तो कुछ भी गलत होने की संभावना न हो.
कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर साबिर खान की फिल्म हीरोपंती (Heropanti) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.
मूवी 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ को एक्शन करते हुए देखा जा सकेगा.