कभी अपने किक से स्टंटमैन का जबड़ा तोड़ने वाले, तो कभी फिल्म की शूटिंग के दौरान 20वीं मंजिल से छलांग लगाने वाले टाइगर श्रॉफ को
दक्षिण कोरिया की ओर से सम्मानित किया गया है.
दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड ताइकवांडो हेडक्वाटर्स कुक्कीवॉन ने टाइगर श्रॉफ को फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ड से नवाजा है.
टाइगर श्रॉफ को बचपन से ही मार्शल आर्ट और डांस का शौक है.
इवेंट के दौरान उन्होंने स्टंट्स भी करके दिखाए.
अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' में भी टाइगर श्रॉफ ने जूडो-कराटे का जौहर दिखाया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने लाइव स्टंट्स किए थे.