इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के सेट से कटरीना की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. ये तस्वीरें दरअसल, 'टाइगर जिंदा है' के लिए शूट हो रहे एक गाने की हैं. ये गाना ग्रीस में शूट हो रहा है.
लीक हुई तस्वीरों को देखकर ये साफ है कि फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने में कटरीना का बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा. कटरीना पहले से ही टाइगर जिंदा है सेट में अपने एक्शन अवतार को लेकर चर्चा में हैं. एक्शन के साथ साथ कटरीना का बोल्ड लुक इस फिल्म के लिए फैन्स के फीवर को और बढ़ाता नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों से पहले भी फिल्म के सेट से कटरीना की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं. इसमें कटरीना मशीनगन से लेकर तलवारबाजी तक करती दिखेंगी.
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म अली अब्बास जफर निर्देशित
कर रहे हैं. इसमें पांच साल बाद कटरीना और सलमान साथ नजर आएंगे. इससे पहले
दोनों टाइगर जिंदा है के
प्रीक्वल-एक था टाइगर में दिखे थे. इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया
था.
यह 2012 की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. फिल्म इस साल क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
कटरीना कैफ खुद भी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फुर्सत के पलों की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
कटरीना कैफ फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ. फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया और अबू धाबी के बेहतरीन लॉकेशन्स पर हुई है.