सीमा पर भारत के चीन के साथ लगातार बिगड़ते रिश्तों के चलते देशभर में चीनी उत्पादों को लेकर आक्रोश काफी वक्त से देखा जा रहा था. चीनी उत्पादों और सेवाओं के खिलाफ एक और कदम बढ़ाते हुए भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी एप्लिकेशन्स को बैन करने का फैसला किया है. एप्लिकेशन्स की इस लिस्ट में टिक टॉक और शेयर इट जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.
आम लोगों से इतर बॉलीवुड और टीवी के भी तमाम सेलेब्स के अकाउंट टिक टॉक पर थे और फैन्स का मनोरंजन करने के लिए ये सितारे भी टिक टॉक वीडियो बना रहे थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक की रिलीज से थोड़ा पहले अपना टिक टॉक अकाउंट बनाया था जिस पर वह अपने वीडियो अपलोड किया करती थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने भी टिक टॉक पर थीं. वह अपने डांस और अपने बेटे के साथ कई बार वीडियो बनाकर अपलोड किया करती थीं. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ करते थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी टिक टॉक पर थीं. उनके लाखों फॉलोअर्स थे और सनी लियोनी के टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाया करते थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात करें तो वह भी टिक टॉक पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली एक्ट्रेसेज में से एक थीं. शिल्पा अपने पति के साथ मिलकर कई बार फनी वीडियो बनाया करती थीं.
प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ टिक टॉक की फ्रीक्वेंट यूजर थीं और खूब वीडियो बनाया करती थीं. नेहा कक्कड़ अपने इन वीडियोज को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया करती थीं.
भारती सिंह के फनी वीडियोज को भी जाहिर तौर पर फैन्स मिस करेंगे. भारती अपने फनी वीडियोज के जरिए काफी वक्त से फैन्स को एंटरटेन कर रही थीं.
बिग बॉस फेम और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस शहनाज गिल भी काफी वक्त से टिक टॉक पर थीं. बिग बॉस की स्टार एंटरटेनर शहनाज टिक टॉक पर भी लाखों फैन्स को एंटरटेन कर रही थीं.
रितेश देशमुख के वीडियो न सिर्फ इंस्टाग्राम पर बल्कि टिक टॉक पर भी धूम मचा रहे थे. उन्होंने लॉकडाउन और खुद की लॉकडाउन लाइफ पर कई वीडियो बनाए थे.
रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी लंबे वक्त से टिक टॉक चला रही थीं और उनकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी.
टीवी एक्टर जय भानुशाली को भी जाहिर तौर पर टिक टॉक के जाने पर अफसोस होगा क्योंकि उनके भी टिक टॉक पर लाखों फॉलोअर्स थे.