टीवी सीरियल 'उतरन' की इच्छा यानी टीना दत्ता ने हाल ही में अपना बोल्ड फोटोशूट कराया है.
टीना शो में तो बहुत संस्कारी बनीं थीं लेकिवन इस फोटोशूट में वो सिगरेट का कश लगाती नजर आ रही हैं.
ये फोटोशूट सेलिब्रिटी लव इसरानी ने किया है.
टीना कहती हैं कि उन्हें अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का बहुत शौक है.
टीना ने हाथ में सिगरेट लेकर फोटोशूट तो जरूर कराया है लेकिन वो स्मोकिंग के खिलाफ हैं.
टीना ने 5 साल की उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी.
टीना ने सबसे पहले 'सिस्टर निवेदिता' सीरियल में काम किया था.
टीना ने 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म 'चोखेर बाली' में काम किया था.
बॉलीवुड में उन्होंने 'परिणीता' और बंगाली फिल्म 'चिरोडिनी तुमी जे आमार' में काम किया.
2008 से 2015 तक वो 'उतरन' में लीड रोल में दिखीं.
पिछले साल दिसंबर में टीना ने जेट एयरवेज के विमान में उनके को-पैसेंजर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.