बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर सेलिब्रेटी किड्स की लिस्ट में काफी क्यूट बेबी में से एक हैं. अगस्त में 26 तारीख को मीशा एक साल की होने वाली हैं. हाल ही में मीशा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों की खास बात ये है कि मीशा इन तस्वीरों में अपनी मम्मी की गोद में नहीं बल्कि उंगली पकड़कर चलता नजर आ रही हैं.
मीशा काफी फोटोफ्रेंडली किड हैं. मीडिया के कैमरों काफी अच्छी तरह से फोटो क्लिक करने का मौका वा हमेशा देती हैं.
मीशा की फोटोज जब भी सोशल मीडिया पर शेयर होती हैं, उन्हें वायरल होने में मिनटों की देरी नहीं लगती है.
खबरों की मानें तो शाहिद और मीरा बेटी मीशा के जन्मदिन पर एक
फैमिली वैकेशन पर जानें का प्लान बना रहे हैं.
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि शाहिद और मीरा, मीशा का
जन्मदिन मनाने के लिए फॉरेन ट्रिप पर जाएंगे.
बेबी मीशा का बर्थ डे देश में हो या विदेश में लेकिन इस मौके को खास बनाने के लिए पापा शाहिद कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.