बॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेज आम तौर पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज भी होती हैं. हालांकि, यह आंकड़ा ऊपर नीचे होता रहता है. मसलन साल 2017 के अंत तक प्रियंका चोपड़ा एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस थीं. साल 2018 के अंत तक दीपिका सबसे महंगी एक्ट्रेस रहीं और साल 2019 आते-आते यह तमगा कंगना रनौत के पास आ गया. तो आइए जानते हैं उन टॉप 10 एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्हें बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस मिलती हैं.
कंगना रनौत:
दीपिका को फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस दी गई. दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि वे इसे डिजर्व करती हैं. इसके बाद दीपिका को बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस कहा गया. लेकिन अब यह खिताब कंगना रनौत के खाते में बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना को फिल्म मणिकर्णिका के लिए 14 करोड़ रुपए फीस दी गई है. जो सामान्यत : उन्हें मिलने वाली फीस से दोगुनी है. उन्हें 5-6 करोड़ रुपए फीस के रूप में मिलते हैं.
दीपिका पादुकोण-
फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण को सबसे ज्यादा फीस दी गई थी. दीपिका ने फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाया था और उन्हें मिलने वाली फीस उस फिल्म के किसी भी अन्य कलाकार से ज्यादा थी. इस फिल्म के लिए उन्हें तकरीबन 13 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.
प्रियंका चोपड़ा-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा यूं तो पिछले काफी वक्त से हिंदी सिनेमा में सक्रिय नहीं हैं लेकिन फिर भी उनका प्राइज रेंज काफी ज्यादा है. पिछले काफी समय से हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी रहीं प्रियंका एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
करीना कपूर खान-
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. पिछले 19 साल से वह इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अब तक उन्होंने तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. करीना की एक फिल्म के लिए फीस 11 करोड़ रुपये के आस पास होती है.
कटरीना कैफ-
जीरो और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में कर चुकीं कटरीना कैफ जब सलमान खान के साथ पर्दे पर आती हैं तो इसे एक ब्लॉकबस्टर इक्वेशन माना जाता है. कटरीना निहायत ही खूबसूरत हैं और उनकी अदाकारी भी लाजवाब है. अपने हिंदी एक्सेंट पर भी वक्त के साथ कटरीना ने बहुत काम किया है. उनकी एक फिल्म के लिए फीस करीब 9 से 10 करोड़ रुपये के आस-पास होती है.
अनुष्का शर्मा-
अनुष्का ने आज से 10 साल पहले साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से शुरुआत थी. उस वक्त बेहद कम फीस लेने वाली अनुष्का आज एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
आलिया भट्ट-
आलिया इस साल रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इसके अलावा वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म कलंक भी कतार में है. आलिया एक डिमांडिंग चेहरा हैं और उनके पास प्रोजेक्टस की कोई कमी नहीं है. जहां तक बात है एक फिल्म के लिए उनके द्वारा चार्ज की जाने वाली फीस की तो आलिया एक फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
सोनम कपूर-
सोनम ने पिछले ही साल आनंद आहूजा के साथ 7 फेरे लेकर घर बसा लिया है. उसके बाद से फिलहाल उनकी सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. जहां तक बात है एक फिल्म के लिए उनके द्वारा ली जाने वाली फीस की तो सोनम एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
विद्या बालन-
विद्या हालांकि कम ही फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन उनका फिल्मों का चुनाव बेहद अनूठा होता है. उनकी फिल्में ज्यादातर कंटेंट ओरिएंटेड होती हैं. एक फिल्म के लिए विद्या 6 से 7 करोड़ रुपये तक लेती हैं.
श्रद्धा कपूर-
श्रद्धा कपूर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.