बिग बॉस का सीजन 10 समाप्त हो गया है. मनवीर गुर्जर इस साल विजेता बने हैं. इस साल का शो कई कारणों से काफी चर्चा में रहा, इनमें कई विवादित घटनाएं भी शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं शो की ऐसी ही कुछ घटनाओं पर...
स्वामी ओम का पेशाब कांड
बिग बॉस के एक टास्क के दौरान स्वामी ओम बाथरूम इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन मनवीर ने उनसे 100 रुपए मांगे. इसके बाद स्वामी ने एक मग में ही पेशाब कर दिया. इसके बाद वह बिना हाथ थोए किचेन के सामानों को भी टच करने लगे. कंटेस्टेंट्स ने इसका विरोध किया.
स्वामी ओम का पेशाब कांड 2
स्वामी ओम ने बिग बॉस में तब सारी सीमाएं तोड़ दीं जब उन्होंने पेशाब ही हाउसमेट के ऊपर फेंक दिया. ऐसा उन्होंने बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर किया.
मनु की बीमार मां के ऊपर प्रियंका का कमेन्ट
प्रियंजा जग्गा ने मनु पंजाबी की बीमार मां के ऊपर अजीबोगरीब कमेन्ट करते हुए मनु से कह दिया- 'मां के मरने का यहां मातम मन रहा है'. उन्होंने मोनालिसा और लोपामुद्रा के ऊपर भी कमेन्ट किए.
सलमान ने छोड़ा सेट
स्वामी से परेशान होकर सलमान खान को दो बार सेट से बाहर जाना पड़ा. हालांकि, सीजन 8 में भी सलमान को विवाद बढ़ने पर गुस्से में सेट से एक बार बाहर जाना पड़ा था.
पहली बार सलमान ने खुद कंटेस्टेंट को निकाला बाहर
बिग बॉस के घर से पहली बार सलमान खान ने प्रियंगा जग्गा को विवादित कमेन्ट के लिए बाहर निकाला.
कंटेस्टेंट ने खुद को बाथरूम में किया बंद
विरोध दर्ज कराने के लिए भूख हड़ताल पहले भी हुए थे, लेकिन इस बार रोहन मेहरा ने अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए अजीबोगरीब तरीका चुना. उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया.
बानी-लोपा की फाइट
कॉल सेंटर टास्क के दौरान बानी और लोपा में बात इतनी बढ़ गई बानी ने लोपा के ऊपर हमला कर दिया. सलमान खान को बीच-बचाव करने आना पड़ा था.