अर्जुन रामपाल अपनी अपकमिंग मूवी डैडी को लेकर खबरों में हैं. यह रियल लाइफ गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल इस फिल्म के अलावा पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं.
सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी तो तब हुई, जब सुजैन और रितिक रोशन की 13 साल पुरानी शादी टूटी थी. उस समय खबरें आई थीं कि सुजैन ने अर्जुन की वजह से रितिक से तलाक लिया है. लेकिन मेहर जेसिया और अर्जुन ने इन बातों को अफवाह बताया था. सुजैन ने भी उन्हें सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया.
अर्जुन और शाहरुख खान काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन शाहरुख के होम प्रोडक्शन की फिल्म रा-वन के बाद खबरें आई थीं कि अर्जुन का रोल फिल्म में कट कर दिया गया था, जिससे वे खुश नहीं थे. लेकिन अर्जुन ने खबरों को खारिज कर दिया था.
रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल ने फिल्म रॉय में पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में रणबीर कैमियो करते नजर आए थे लेकिन उनका रोल कैमियो से थोड़ा ज्यादा ही हो गया था और खबरें आई थीं कि इसी बात को लेकर अर्जुन मेकर्स से खुश नहीं थे.
आईपीएल के दौरान कई तरह की कंट्रोवर्सी होती हैं और इसमें अर्जुन-मेहर का नाम भी जुड़ चुका है. कहा जाता है कि आईपीएल के बाद होने वाली पार्टीज को ये कपल होस्ट करता है जिसकी वजह से प्लेयर्स के परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है. इसका इल्जाम इस कपल पर लगा था.
रामगोपाल वर्मा अपने अजीब नेचर के लिए जाने जाते हैं और वह कभी भी किसी को बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने अर्जुन के घर पर किया था उन्होंने उनके बच्चों और पेट्स पर कमेंट कर दिए थे जिसके बाद मेहर ने उन्हें घर से जाने के लिए कह दिया था.
इतना ही नहीं एक बार दिल्ली में एक पब में पार्टी के दौरान अर्जुन का काफी झगड़ा भी हो चुका है.