scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप

विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 1/8
टॉप मॉडल पद्म लक्ष्मी अब टॉप शेफ में शुमार हैं. अपनी आत्मकथा 'लव, लॉस एंड वाट वी एट' में उन्होंने अपने पूर्व पति और लेखक सलमान रुश्दी से जुड़े कुछ अहम खुलासे किए हैं. खास बात ये है कि इस किताब में पद्म लक्ष्मी ने अपनी जिंदगी से जुड़े हर किस्से को फूड फिलॉसफी के साथ पेश किया है.
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 2/8
सलमान रुश्दी के साथ बिताए वक्त को वो कुछ इस तरह लिखती हैं- वो दिन उस खूबसूरत और स्वादिष्ट दिखने वाली डिश की तरह थे, जिससे बाद में मूड पॉइज्निंग हो जाती है.
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 3/8
लक्ष्मी और रुश्दी ने साल 2004 में शादी की और तीन साल बाद उनका तलाक हो गया.
Advertisement
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 4/8
जब लक्ष्मी की सलमान रुश्दी से पहली बार मुलाकात हुई, तब वह 28 साल की एक सिंगल और संघर्षरत मॉडल थीं. यह सन् 1999 की बात है. उस वक्त रुश्दी की उम्र 51 साल थी और वह तीसरी शादी कर चुके थे.
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 5/8
पद्म लक्ष्मी ने रुश्दी के बार में एक चौंकाने वाला खुलासा ये भी किया है जब उन्होंने रुश्दी की सेक्स संबंधी इच्छाओं पर इनकार किया, तो उन्होंने लक्ष्मी को एक बैड इनवेस्टमेंट कहा था. इस किताब की मानें, तो रुश्दी सेक्स और केयर को लेकर काफी डिमांडिंग थे. 45 वर्षीय पद्म लक्ष्मी ने किताब में यहां तक लिखा है कि रुश्दी ने कई बार उनकी मेडिकल कंडीशन को नजरअंदाज कर उनके साथ बेहद दर्दनाक सेक्स भी किया.
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 6/8
शादी के कुछ समय बाद उन्हें अपनी एक बीमारी के बारे में पता चला. इसके लिए उन्हें एक से ज्यादा सर्जरी करानी पड़ी. लक्ष्मी की मानें, तो उनकी इस हालत पर रुश्दी उनकी चिंता करने की बजाय खुद को लेकर ज्यादा परेशान थे, क्योंकि इससे उनकी सेक्स इच्छाओं में बाधा आ रही थी.
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 7/8
लक्ष्मी ने किताब में लिखा है, ' मैं जब भी वो किसी पार्टी में जाती थीं, लोग सोचते थे कि सलमान रुश्दी जैसे बड़े लेखक के साथ रहना और जिंदगी बिताना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है. सच में शुरुआत में ऐसा ही था. मगर फिर ऐसा बिल्कुल नहीं रहा.'
विवादों से चर्चा में रहीं ये मॉडल, सलमान रूश्दी पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • 8/8
जब लक्ष्मी पांच घंटे की एक सर्जरी और शरीर के लगभग चार मुख्य अंगों पर लगे टांकों के साथ घर लौटी, तो अगले ही दिन रुश्दी एक ट्रिप पर चले गए थे. उन्होंने लक्ष्मी से कहा था कि जिंदगी तो चलती ही रहती है. इसके बाद से ही लक्ष्मी के दिल में उनसे अलग होने का ख्याल आने लगा.
Advertisement
Advertisement