महिला सशक्तिकरण के प्रयास के तहत शुरू हुए फेमेन आंदोलन की धमक पेरिस फैशन वीक तक पहुंच गई.
फैशन वीक में उस समय सनसनी फैल गई जब दो महिलाएं टॉपलेस होकर अचानक रैंप पर पहुंच गई.
दो टॉपलेस प्रदर्शनकारी रैंप तक पहुंच गईं, लेकिन उनमें से एक को एक सुपरमॉडल ने घूंसा मार दिया.
गौरतलब है कि 'फेमेन' यूक्रेन की महिला प्रदर्शनकारियों का समूह है.
2008 में बना यह समूह दुनिया भर में महिलाओं के टॉपलेस प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है.
यह समूह, सेक्स टूरिस्टों, धार्मिक संस्थाओं, अंतरराष्ट्रीय विवाह एजेंसियों, लिंगवाद और धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ प्रदर्शन करता है.
कीव और पेरिस में इस संगठन का मुख्य दफ्तर है.
इस फैशन शो में हिस्सा ले रही 18 साल की मॉडल हॉली-मे सेकर ने माना कि यह घटना उनकी जिंदगी की सबसे चौंकाने वाली घटना थी. सेकर ने माना कि उन्हें फेमेन प्रदर्शनकारी युवतियों की हरकत पर गुस्सा आ गया था जिससे उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को घूंसा जड़ दिया.