scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी

रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 1/12
बॉलीवुड के चहेते रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को हाल ही में स्पेन में छुट्टियां मनाते देखा गया. मीडिया को कभी भी उनकी करीबियों को लेकर कोई शुबहा नहीं रहा लेकिन तस्वीरों में नजर आ रही उनकी नजदीकियां शायद इस जोड़े को सार्वजनिक तौर पर अपने संबंधों का इजहार करने के लिए मजबूर कर दे. आइए हम बताते हैं कि यह अजब प्रेम की गजब कहानी पांच साल पहले कैसे शुरू हुई.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 2/12
रणबीर और कैटरीना पहली बार कैसे मिले?
रणबीर और कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी में साथ आने से पहले, यह दीपिका ही थीं, जिन्होंने रणबीर को कैटरीना से मिलवाया था. दीपिका अपने बॉयफ्रेंड (उस समय) रणबीर कपूर को कैटरीना के बर्थडे पर लेकर गई थीं. सूत्र बताते हैं कि 16 जुलाई, 2008 की यह वही पार्टी थी जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा हुआ था. शायद यही वजह है कि कैटरीना अपने बर्थडे की पार्टी देने से बचती आई हैं, शायद उन्हें उस लड़ाई की याद आ जाती होगी.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 3/12
यूं हुई शुरूआत
रणबीर और कैटरीना 6 नवंबर, 2009 को राजकुमार संतोषी की 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के सेट पर मिले और दोनों में जान-पहचान बढ़ने लगी. उस समय कैटरीना सलमान की थीं और दीपिका रणबीर कीं. यह साफ है कि 2008 के अंत में रणबीर और कैटरीना काम के सिलसिले में एक-दूसरे से मिलते रहे होंगे.
Advertisement
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 4/12
रणबीर से अलग क्यों हुई दीपिका?
पूरी तरह यह नहीं कहा जा सकता कि दीपिका और रणबीर के बीच दूरियों की वजह सिर्फ कैटरीना ही है. रिपोर्टों और अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान मीडिया से बातचीत में इस बात का इशारा मिल जाता है कि कैटरीना और रणबीर करीब आ रहे हैं. इस बीच खबरें आईं कि दीपिका और रणबीर के बीच लड़ाई चल रही है. दीपिका का दर्द यह था कि रणबीर उनके साथ समय नहीं गुजारते. सूत्र बताते हैं कि दीपिका अकसर बिना बताए ही अजब प्रेम... के सेट पर पहुंच जाया करती थीं. दोनों 2010 के समर में अलग हो गए.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 5/12
अक्तूबर 2011 में रणबीर ने स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वे अतीत में अपनी रिलेशनशिप में दगाबाज रहे हैं. उन्होंने कहा, “हां, मैंने धोखा दिया है. परिपक्वता की कमी की वजह से. अनुभव न होने के कारण न कि बेरुखी की वजह से. इसीलिए मैं किसी के भी साथ भी रिलेशनशिप में नहीं जा सकता क्योंकि जब तक आपको किसी से जुड़ाव नहीं होगा, जब तक किसी के साथ स्पेशल बॉन्ड नहीं होगा, जिसके प्रति आप कमिटेड हों, जिस पर आप भरोसा कर सकें, जिसका सम्मान कर सकें. तब तक किसी रिलेशनशिप के कोई मायने नहीं.”
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 6/12
सलमान से डरते थे रणबीर?
जब रणबीर ने कैटरीना के साथ जान-पहचान बढ़ानी शुरू की तो वह नहीं जानते थे कि यह बातें सलमान खान किस तरह लेंगे. सलमान और कैटरीना का आठ साल का साथ रहा था. शायद वह सलमान के मिजाज से डरते थे. सलमान ने इस मामले को लेकर कभी कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. जब रणबीर और इमरान आमने-सामने थे तो उस समय सलमान इमरान को लेकर काफी मीठा भाव रखते थे और इंटरव्यू में कभी भी रणबीर को लेकर कुछ नहीं कहा. यह बात साफ थी कि रणबीर और कैटरीना की करीबी के बाद आप सलमान और इस युवा सितारे को एक साथ नहीं देख सकते. अगर याद करें तो पता चलेगा कि सलमान रणबीर की पहली फिल्म सांवरिया में थे. उस समय सलमान ने उनकी खूब तारीफ की थी. लेकिन वह अब अतीत की बात बन चुकी है.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 7/12
प्यारा-सा याराना
यह देखा गया कि जब रणबीर और कैटरीना राजनीति को प्रमोट करने के लिए 2010 में पहली बार साथ आए तो वे उनकी बाहों में किसी स्कूल गर्ल की तरह झूल रही थीं. बातचीत में उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि मैंने अक्षय और सलमान के साथ काम किया है, इसके मायने नहीं मैं उम्रदराज हो गई हूं. मेरी उम्र रणबीर से भी कम है.” अब हम समझ गए हैं.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 8/12
कुछ पल की दूरी
अजब प्रेम...और राजनीति के बाद रणबीर-कैटरीना की दोस्ती में दरार की बातें सामने आईँ. यह वह समय था जब रणबीर ने रॉकस्टार पर काम शुरू कर दिया था और नरगिस फाखरी के साथ उनकी करीबियां सुर्खियों में थीं. उस समय जब रणबीर कैटरीना के साथ अपने समीकरणों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कैटरीना उनसे कमिटमेंट की दरकार रखती थीं. यही वह समय था जब रणबीर एक भंवरे की तरह कई फूलों पर मंडरा रहे थे.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 9/12
पापा का सहारा
जब रणबीर की आवारगी के किस्से आम होने लगे थे उस समय सीनियर ऐक्टर ऋषि कपूर ने कहा, “मेरा बेटा किसी भी सामान्य युवा की तरह है. अभी नहीं करेगा तो कब करेगा?”
Advertisement
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 10/12
रणबीर-कैट फिर साथ आए
रॉकस्टार (नवंबर 2011) के बाद रणबीर और कैटरीना फिर से साथ आ गए और उन्होंने अपनी दोस्ती को एक और मौका देने का फैसला किया. जाहिर है इस बार कदम कैटरीना ने ही बढ़ाए क्योंकि वे रणबीर के जादू से निकल नहीं पाई थीं और उन पर पूरी तरह फिदा थीं.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 11/12
लुका-छिपी जारी है
रणबीर-कैटरीना की करीबियां अकसर अखबारों की सुर्खियां बनती रहीं. अकसर कैटरीना की कार पाली हिल स्थित रणबीर के बंगले के बाहर खड़ी नजर आती है. उन्हें बांद्रा के रेस्तरां में भी साथ देखा गया. दोनों ने 2012 का नया साल भी न्यूयॉर्क में एक साथ मनाया. कॉलमिस्ट असीम छाबड़ा ने 12 जनवरी, 2013 को ट्वीट किया था कि उनके एक दोस्त ने इन दोनों लवबर्ड को एक साथ लिंकन फिल्म देखते हुए देखा था. हाल ही में दोनों करण जौहर के 41वें जन्मदिन पर 25 मई को आरती शेट्टी के घर पर हुई पार्टी में देखे गए.
रणबीर-कैटरीना के अजब प्रेम की गजब कहानी
  • 12/12
लुका-छिपी जारी है
रणबीर-कैटरीना की करीबियां अकसर अखबारों की सुर्खियां बनती रहीं. अकसर कैटरीना की कार पाली हिल स्थित रणबीर के बंगले के बाहर खड़ी नजर आती है. उन्हें बांद्रा के रेस्तरां में भी साथ देखा गया. दोनों ने 2012 का नया साल भी न्यूयॉर्क में एक साथ मनाया. कॉलमिस्ट असीम छाबड़ा ने 12 जनवरी, 2013 को ट्वीट किया था कि उनके एक दोस्त ने इन दोनों लवबर्ड को एक साथ लिंकन फिल्म देखते हुए देखा था. हाल ही में दोनों करण जौहर के 41वें जन्मदिन पर 25 मई को आरती शेट्टी के घर पर हुई पार्टी में देखे गए.
Advertisement
Advertisement