आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के बीच रोमांस की खबरों के बीच मुंबई में शनिवार को फिल्म '2 स्टेट्स' का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस समारोह में फिल्म से जुड़े कई लोगों ने शिरकत की.
इशकजादे, औरंजेब और गुंडे के बाद अर्जुन कपूर की यह चौथी फिल्म है. अर्जुन फिल्म में क्रिस मलहोत्रा का किरदार निभा रहे हैं.
ट्रेलर रिलीज के दौरान अपनी मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट. करन जौहर
की स्टूडेंट ऑफ द ईयर और इम्तियाज अली की हाईवे के बाद आलिया की यह तीसरी
फिल्म है.
ट्रेलर रिलीज से पहले सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर आलिया चर्चा का केंद्र रहीं. उन्होंने फिल्म के प्रोमो लॉन्चिंग को 'सगाई समारोह' बताते हुए एक आमंत्रण पत्र भी सार्वजनिक किया.
फिल्म को साजिद नाडियावाला और करन जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद नाडियावाला ने फिल्म हाल ही फिल्म 'हाईवे' को प्रोड्यूस किया था, जबकि करन जौहर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' लेकर आए थे. दोनों ही फिल्मों में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है.
फिल्म में आलिया का बोल्ड अवतार पहले से चर्चा में है. बताया जाता है कि फिल्म में अर्जुन और आलिया ने दो-तीन किसिंग सीन के साथ ही बेडरूम और लिप-लॉक सीन भी दिए हैं. वैसे दोनों इंडस्ट्री में नए हैं ऐसे में पूत के पांव नजर आने लगे हैं.
18 अप्रेल को रिलीज होने वाली इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमृता सिंह, रेवती और रॉनित राय जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं.
फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की प्रेम कहानी और फिर शादी पर आधारित है. फिल्म में अमृता सिंह और रॉनित राय ने अर्जुन कपूर के पंजाबी माता-पिता का किरदार निभाया है.
'2 स्टेट्स' में शंकर-एहसान और लॉय की म्यूजिकल तिकड़ी है जबकि फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइन का जिम्मा मनीष मलहोत्रा ने संभाल रखा है.
यह फिल्म मशहूर नॉवलिस्ट चेतन भगत के नॉवेल '2 स्टेट्स- स्टोरी ऑफ माय मैरेज' पर आधारित है. चेतन की यह चौथी किताब है, जिस पर फिल्म बनाई गई है.
फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग चेन्नई, दिल्ली, आईआईएम अहमदाबाद में हुई है. हाल ही दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार निभाया था. आलिया का कहना है कि उनका रोल दीपिका के रोल से बहुत अलग है.