scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 1/8
सुशांत और कृति की ‘राब्ता’ जून में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म सुशांत-कृति की केमेस्ट्री को लकर काफी चर्चा में भी है. उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है फिल्म अभी तक कन्ट्रोवर्सीज से पीछा नहीं छुड़ा पाई है.
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 2/8
हाल ही में साउथ के डायरेक्टर राजामौली ने 'राब्ता' के निर्देशक पर उनकी फिल्म ‘मगधीरा’ की कॉपी करने का इल्जाम लगाया है.
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 3/8
'राब्ता' के शानदार ट्रेलर के रिलीज के बाद सुशांत-कृति के फैंस की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ गईं. जबकि ट्रेलर के रिलीज के बाद लोगों को भी ये फिल्म 'मगधीरा' जैसी लगी.
Advertisement
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 4/8
2009 में राजामौली के निर्देशन में बनी ‘मगधीरा’ काफी हिट हुई थी और इस फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल थे.
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 5/8
हालांकि 'मगधीरा' के डायरेक्टर्स के 'राब्ता' की रिलीज के खिलाफ कोर्ट में जाने के बाद, 'राब्ता' के स्क्रिप्ट राइटर गरिमा ने कहा है, ‘इस दुनिया में बहुत सारी फिल्में पुनर्जन्म पर आधारित है, तो क्या इसका मतलब ये है कि ऐसी फिल्म बनाने वाले हर डायरेक्टर को हमें नोटिस भेजना चाहिए?’
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 6/8
गरिमा ने ये भी कहा कि 'राब्ता' की कहानी पूरी तरह ओरिजिनल है और इसपर उन्होंने और उनके साथी सिद्धार्थ ने पांच साल काम किया है.
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 7/8
दरअसल 'राब्ता' के ट्रेलर के रिलीज के बाद ये फिल्म लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खुयों में बनी हुई है. हाल ही में पंजाबी गायक जगदीप सिंह (जे- स्टार) ने टी-सीरीज पर उनका बहुचर्चित गाना 'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' को चोरी करने का इल्जाम लगाया है.
विवादों में राब्ता, बाहुबली के डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप
  • 8/8
कुछ दिनों पहले म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम ने भी 'राब्ता' से ये कहते हुए दूरी बना ली कि वो किसी भी फिल्म में इस शर्त पर काम करते हैं कि उस फिल्म में दूसरे म्यूजिक कम्पोजर का गाना नहीं जुड़ेगा. जबकि 'राब्ता' में एक पुराने गाने को नई तरह से पेश किया गया है.
Advertisement
Advertisement