scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी

पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 1/11

बार्क की 10वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. इस बार टॉप 5 शोज की टीआरपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन नए शो बैरिस्टर बाबू ने टॉप 10 में एंट्री मार ली है. वहीं नागिन 4 की टीआरपी में थोड़ा इजाफा हुआ है.


पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 2/11
पहले नंबर पर लंबे वक्त धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य बना हुआ है. इस बार भी शो नंबर वन है.
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 3/11


दूसरे नंबर पर खतरों के खिलाड़ी है. बता दें कि शो जब से शुरू हुआ है तब से नंबर 2 पर बना हुआ है.

Advertisement
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 4/11

तीसरे नंबर पर शो कुमकुम भाग्य बना हुआ है. पिछले हफ्ते भी शो तीसरे नबंर पर था.
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 5/11


चौथे नंबर पर डांस रियलिटी शो बना हुआ है. मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टैरेंस लुईस का ये शो पिछले हफ्ते भी नंबर 4 पर था.
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 6/11

वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले दो हफ्ते से नंबर 5 पर है. शो की टीआरपी बनी हुई है.

पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 7/11

6वें नंबर पर कपिल शर्मा शो है. शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव बना रहता है.
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 8/11


7वें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस सीरियल की टीआरपी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शो पहले 6वें नंबर पर था.
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 9/11


निमृत कौर का शो छोटी सरदारनी 8 वें नंबर पर है.

Advertisement
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 10/11

9वें नंबर पर नागिन 4 है. शो की टीआरपी में बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद है कि रश्मि देसाई की एंट्री से आने वाले दिनों में शो को फायदा मिले.  
पहली बार टॉप 10 में बैरिस्टर बाबू की एंट्री, नागिन 4 की टीआरपी बढ़ी
  • 11/11


नया शो बैरिस्टर बाबू ने टीआरपी रेटिंग्स में एंट्री मार ली है. शो नंबर 10 पर है. शो का काफी पसंद किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement